सलाह / मार्गदर्शन

पति विश्वास नहीं करता

पति विश्वास नहीं करता मेरा नाम रोहिणी मिश्रा

है और 4 महीने के बच्चे की माँ हु, नौकरी नहीं करती हाउसवाइफ हु 

मेरी शादी को 2 साल हो गए है, मगर शुरू से देख रही हु 

पति मेरी बात सुनने की बजाय सास और ससुर की ही सुनता है,

मेरी बात पर यकीन नहीं करता। मगर उनके झुट पर भी तुरंत यकीन करता है । मै क्या करू ?

पति विश्वास नहीं करता मेहरबानी करके कुछ सलाह दीजिए 

पति विश्वास नहीं करता तो करें ये काम

रोहिणीजी आप के पति आपको 2 साल से जानते है, मगर घरवालों को बचपन से जानते है,

अपने जीवन में उनके कुछ ऐसे अनुभव अवश्य रहे होंगे की वो अपने माँ बाप पर अविश्वास नहीं कर सकते

आप ऐसी जिद पकड़कर ना बैठे, कुछ और साल उनके साथ बिताए वो आपकी बात भी सुनेंगे

और कुछ राज की बातें हम आपको बताने जा रहे है, सभी विवाहित स्त्रियों को ये जान लेना जरूरी है ,

अगर इनपर अमल करेंगी तो आपकी बात वो कभी नहीं टालेंगे

आदर्श पत्नी बनने की टिप्स

  • आप के लिये पति ही परमेश्वर है , इसका मतलब ये नहीं की पति आपका गुलाम बन जाए
  • याद रखें जितना प्यार आप पति को देगी, उतना प्यार आपको अवश्य मिलेगा, भले थोड़ीसी देरी हो सकती है
  • पति के घर के सदस्यों के बारे में गलती से भी बुरा ना बोले, ना बुरा सोचे,
  • ऐसा करेगी तो आप प्यार के काबिल नहीं है ऐसा समझकर पति आपसे नफरत करने लगेगा,
  • हमेशा घरवालों पर ध्यान दें , उनके सेहत की चिंता करें आपके पति का दिल जीतने का ये नायाब तरीका है
  • जो लोग पति को पसंद नहीं है, उनसे दूर ही रहे, पति की पसंद का भोजन बनाए,
  • पति आपको कोई भी बात बताता है, तो किसी तीसरे को ना बताए, इससे आप पर भरोसा उड़ जाता है

बस इन बातों पर अमल करेंगी तो पति अपने आप विश्वास करने लगेगा,

और आप की कोई भी बात टाल नहीं सकेंगा

Related Articles

Back to top button