मेरी बहन को कई बॉयफ्रेंड है, वह ड्रिंक स्मोकिंग भी करती है। क्या करू ?
मै एक शादीशुदा हु। मेरी छोटी बहन अविवाहित है। बहुत सुंदर है मगर बहन को कई बॉयफ्रेंड है
उसको बहुत बुरी बुरी आदते है। वह शराब पीती है। स्मोकिंग करना उसका शौक है।
उसके कई बॉयफ्रेंड है। अबतक पापा और मम्मी को ये बात पता नहीं है। मगर वह मुझे सबकुछ
बताती है। कभी कभी किसी बॉयफ्रेंड के साथ हमारे घर पर भी या जाती है। मेरे घर में ये बात
किसी को पसंद नहीं आती। उनके मन में ये भी आशंका पैदा होती होगी की मै भी वैसी ही हु।
वह कॉलेज जाने के बहाने से घर से तो निकलती है। मगर दिनभर मूवी देखना, शॉपिंग करना ,
बाइक पर घूमना ऐसे उसके शौक है। उसके सुंदर होने के कारण किसी को उसकी करतूत पर शक
नहीं होता। सबको लगता है, की वह मासूम और शरीफ होगी। उसका स्वभाव भी अच्छा है। सामनेवाले
को कीस चीज की जरूरत है ये उसको तुरंत पता चलता है। उसपर बात छेड़कर वह उनका दिल जीत
लेती है। मगर वह और ज्यादा बहकने से पहले बुरी आदतों से बाज आना जरूरी है। कैसे उसके ये
शौक बंद कराऊ ? मुझे उसके भविष्य की चिंता हो रही है।
इनको भी आपके सलाह की जरूरत है : पति शक करता है और मारपीट भी करता है। – My Jivansathi दूसरी शादी करू क्या ?
हमारी सलाह : मेरी बहन को कई बॉयफ्रेंड है,
आपने ये बात हमारे साथ साझा की इसलिए आपका स्वागत। एक अविवाहित लड़की के लिये
ऐसी आदते भविष्य के लिये खतरनाक हो सकती है। आप ये बात अपने माँ बाप को बताए। आप
उसपर पर्दा डालने की कोशिश मत करो। सब घरवाले मिलकर उसको समझाओ। किसी अच्छे
डॉक्टर से मिलकर शराब और सिगारेट छोड़ने का इलाज शुरू करो। और उसके आवारा दोस्तों
से उसको दूर रखो। शायद उनके कारण ही वह बहक गई है। उसकी शादी कर दो
क्या आप ये जानते है ? औरत के शरीर के ये अंग बड़े है तो वह भाग्यशाली होती है