व्यवसाय शुरू करना चाहती हु। लोन लेने से पहले क्या सावधानियां बरतनी पड़ेगी ?
मै शादीशुदा महिला हु। मुझे एक बेटी है। लोन लेने से पहले क्या सावधानियां बरतनी पड़ेगी ?
पति की नौकरी करोना के कारण 2 साल पहले ही छूट गई है। तब से पति का मन नौकरी से
उठ गया है। मै चाहती हु, की गहने वगैरे बेचकर और कुछ रकम बैंक से लोन लेकर कोई नया
बिजनेस शुरू करें। मै भी उनका साथ दूँगी। और हम धंधे को आगे बढ़ाएंगे। हमारी आमदनी बढ़ेगी।
मगर मैंने सुन है,लोन वाले बहुत ठग रहे है। कृपया मुझे बताए, की लोन लेने से पहले क्या सावधानी लेनी
चाहिये ? जिससे मेरा नुकसान भी ना हो, और बिजनेस भी शुरू हो जाए? What should be kept in mind while getting loan?
ये भी पढे जितना बचने की कोशिश करती हु, उतना बढ़ता है कर्ज का बोझ । क्या करू ? – (myjivansathi.com)
हमारी सलाह : लोन लेने से पहले क्या सावधानियां बरतनी पड़ेगी ?
आपका सबसे पहले स्वागत है की, आप पति की बेरोजगारी से उभरने की कोशिश कर रही है। ऐसी
पत्नी हर पति को मिले तो दुनिया खूबसूरत हो जाएगी। आज हम बात कर रहे हैं, लोन के बारे में।
हमारी आर्थिक स्थिति के चलते हर किसी को लोन की आवश्यकता पड़ती है। किसी को घर के
लिए लोन चाहिए होता है, तो किसी को बिजनेस के लिए लोन चाहिए होता है।लेकिन लोन लेने से
पहले आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए, जो बहुत ही जरूरी है।आजकल लोन के मामले
में बहुत ज्यादा धांधली चल रही है। जिसके चलते काफी लोग ठगे जाते हैं, तो ऐसा ना हो आपके
साथ भी हो जाए। तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखने की आवश्यकता है।
लोन कई प्रकार के होते हैं। आपको किस तरह का लोन चाहिए। यह आप पर निर्धारित करता है,
क्योंकि सभी लोन की अलग-अलग शर्ते लागू होती हैं। कुछ लोन इस प्रकार है;-
No | लोन के प्रकार |
---|---|
1 | पर्सनल लोन |
2 | कॉर्पोरेट लोन |
3 | वाहन लोन |
4 | गोल्ड लोन |
5 | सिक्योरिटी लोन |
6 | प्रॉपर्टी लोन |
7 | होम लोन |
8 | एजुकेशन लोन |
लोन लेते समय याद रखने योग्य बातें निम्नलिखित है;-
ब्याज दर निर्धारित करें;-
आप लोन लेने से पहले सबसे पहले उस लोन के बारे में,अच्छी तरह से जांच लें और छानबीन कर लें।
यह निर्धारित करें कि यह आपके बजट में हो, यह भी निर्धारित कर ले कि ब्याज ज्यादा ना हो।
बैंक के बारे में जानकारी लें;-
आप जिस बैंक से लोन ले रहे हैं, उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले।अगर वह सरकारी बैंक है,
तो इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। अगर कोई प्राइवेट बैंक है, तो आपको आवश्यकता है, कि
आप एक बार उसकी जांच पड़ताल जरूर करें। आज के टाइम में धांधली बहुत ज्यादा हो रही है।
जिसके चलते आपको बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है।
लोन चुकाने की अवधि तय कर लें;-
कुछ लोग पैसों का इंतजाम करके लोन समय से पहले चुकाना चाहते हैं, परंतु उनके लिए यह जानना
बहुत जरूरी कि, अगर वह समय से पहले लोन चुका रहे हैं, तो इसके लिए उनको कोई
भरपाई तो नहीं करनी होगी।
ये भी पढे अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी 2021, Complete information Atal Pension Yojana – Apni Bat
इंश्योरेंस स्कीम को अच्छी तरह से जान लें;-
मान लीजिए, आपके परिवार में किसी व्यक्ति ने लोन लिया है, और अकस्मात उसकी मृत्यु हो जाती है।
तत्पश्चात लोन का जिम्मा उसके परिवार पर आ जाता है। ऐसी स्थिति में अगर आपने इंश्योरेंस
पॉलिसी ले रखी होगी, तो यह आपके परिवार के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
समय पर लोन की किस्त चुकाना;-
मान लीजिए, किसी स्थिति में आप लोन की किस्त चुकाने में असमर्थ हो रहे हैं, तो आप अपने बैंक
में जाकर किस्त कम करने की गुजारिश कर सकते हैं। जिससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
किसी दूसरे व्यक्ति के जरिए लोन लेना / गारंटर;-
मान लीजिए, किसी व्यक्ति ने आपको लोन दिलवाया है और किस्त चुकाने का जिम्मा उस व्यक्ति का है।
आप समय पर पैसे दे देते हैं, परंतु सामने वाला व्यक्ति अगर समय पर किस्त जमा नहीं करता है,
तो इससे आपके ऊपर गलत प्रभाव पड़ सकता है, बैंक वाले आप पर केस भी कर सकते हैं।
लोन कौन सी बैंक से लेना ज्यादा फायदेमंद होता है;-
सबसे महत्वपूर्ण स्टेप होता है, कि आपको लोन कौन से बैंक से लेना चाहिए, अगर आपको लोन लेना है,
तो आप सबसे पहले उस बैंक से लोन लेने की कोशिश करें, जहां पर आपका अकाउंट या कोई फिक्स
डिपॉजिट पॉलिसी चल रही हो। उस बैंक से आपको आसानी से लोन मिल जाता है और सुरक्षित भी होता है।
यह कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं, जो आपको याद रखनी चाहिए।इसके अलावा सभी बैंक की अलग-अलग शर्तें
होती हैं, जिसके चलते वह आपको लोन देते हैं।