मेरे पति ने मुझे इतना बड़ा धोखा दिया | मेरी कहानी
मुझे अपने पति पर पूरा भरोसा था। मगर ऊस रात मैंने जो देखा, दूसरी औरत से वह देर रात ….। मेरे पति ने मुझे इतना बड़ा धोखा दिया । मेरी शादी को लगभग 5 साल हो चुके है और हमारे दो प्यारे प्यारे बच्चे भी है। अपनी शादी में मैं बहुत खुश थी , राकेश मेरी हर छोटी छोटी जरूरतों का ध्यान रखते थे…..
Table of contents
मैं एक परफेक्ट मैरिज लाइफ जी रही थी लेकिन मुझे क्या पता था कि मेरी ये खुशियां बस चंद पलों की ही मेहमान है….
मेरे छोटे बेटे के जन्म के बाद से ही मेरे पति रात को काम करने के काऱण …. दूसरे कमरे में सोया करते थे और मुझे भी इस बात से कोई ऐतराज़ नही था।
मेरे पति ने मुझे इतना बड़ा धोखा दिया | मेरी कहानी
वो रात मैं कभी नही भूल सकती ….मेरे छोटे बेटे सुयश का बर्थ डे था ….
कई दिनों से एक आदमी मुझे बार बार मैसेज किये जा रहा था कि “ एक बार मुझसे बात कर लीजिए, मुझे आपको कुछ जरूरी बात बतानी है “।
उस दिन उसने फिर से मुझे वही मैसेज भेजा …..पता नही इस बार मुझे क्या हुआ कि मैंने उसको कॉल कर ही लिया ।
आप कौन है ? और मुझे ऐसा मैसेज क्यों कर कर रहे है ? ( मैंने गुस्से में उसके फ़ोन उठाते ही पूछा )
आपके पति को समझा दीजिये , वो मेरी पत्नी से दूर रहें । ( सामने से उस आदमी ने जवाब दिया )
ये सुनकर तो मैं हक्की बक्की रह गई ….
फिर उस आदमी ने मुझे अपना नाम संदीप बताया ….उसने मुझे बताया कि मेरे पति उसकी पत्नी से देर रात तक बात किया करते है और उनके बीच गलत संबंध भी है ।
यह सब सुनने के बाद तो मुझे ऐसा लग रहा था कि काश ! यह धरती फट जाये और मैं उसमें समा जाऊं । संदीप ने मुझे अपनी पत्नी का नंबर भी दिया ताकि मैं सच का पता लगा सकूं।
मेरे बेटे के बर्थडे पर मेरे मायके और ससुराल से कई लोग आए थे इसलिए मैं चाहकर भी अपने पति से कुछ पूछ नही सकती थी ।
मेरे पति का किसी लड़की के साथ अफेयर
शाम के वक्त मेरे पति केक लेकर घर आये और बड़ी ही धूम धाम से मेरे बेटे का बर्थडे मनाया गया लेकिन मैं अंदर से खुश बिल्कुल भी नही थी….
मेरे मन में तो जैसे सवालों का सैलाब चल रहा था । मुझे तो यकीन ही नही हो रहा था कि मेरे पति का किसी लड़की के साथ अफेयर भी हो सकता है।
यह सब कुछ सोचते हुए मैं रोने लग गई थी कि मेरी छोटी बहन ने मुझे रोते देख लिया और मुझसे पूछने लगी कि आखिर इस खुशी के मौके पर मैं रो क्यों रही हूं ?
बहुत मना करने के बाद आखिरकार मैंने उसे सब कुछ सच सच बता दिया ।
जीजू , ऐसा कर सकते है …मुझे तो यकीन ही नही हो रहा है …दीदी ।
यह कहकर मेरी छोटी बहन मुझे समझाने लगी कि मैं एक बार पहले राकेश से इस बारे में बात कर लूं ।
उस रात जब बर्थडे पार्टी खत्म हो गई तो मेरे पति फिर से अलग कमरे में सोने जा रहे थे ….मैंने उन्हें जाने से रोका तो वो फिर से वही काम का बहाना बनाने लगे और कमरे में चले गये।
मैंने भी सच्चाई अपने आप ही पता लगाने की ठानी और देर रात गये तकरीबन 1 बजे उन्हें कॉल किया तो ….
उनका फोन बिजी बता रहा था….अब तो मेरा शक यकीन में बदलने लगा …उन्हें तुरंत मुझे कॉल बैक किया और इतनी रात गये कॉल करने का कारण पूछा।
“ बस मुझे नींद नही आ रही थी “ यह कहकर मैंने बात टाल दी।
मोबाईल की जासूसी
अगली सुबह जब मेरे पति बाथरूम में नहा रहे थे तो मैंने चुपके से उनके फोन से एक ओटीपी ले लिया और अपने फ़ोन पर एक ऍप्लिकेशन डाउनलोड कर लिया जिससे कि मैं उनके कॉल डिटेल्स का पता लगा सकूं।
जब वो ऑफिस चले गये तो मैंने उस ऍप्लिकेशन के जरिये उन सभी नंबरों को ढूंढना शुरू कर दिया जिस पर उनकी सबसे ज्यादा बात होती थी। मोबाईल की जासूसी
आगे जो कुछ मैंने देखा उसके बाद , उसने हमारे रिश्ते की नींव को हिलाकर रख दिया।
मैंने देखा कि एक नंबर पर उनकी सबसे ज्यादा बातें होती है और वो नंबर और किसी का नही बल्कि उसकी लड़की का नंबर है जो संदीप ने मुझे दिया था।
अब सारी बातें आईने की तरफ साफ थी……
संदीप ने बिल्कुल सही कहा था कि उसकी पत्नी और मेरे पति के बीच अफेयर चल रहा था।
अब मुझसे और बर्दाश्त नही हो रहा था ….मैंने तुरंत उस लड़की को कॉल लगाया….
तुम्हारे और मेरे पति के बीच क्या चल रहा है ? मैंने बहुत गुस्से से उससे पूछा।
सामने से जवाब आया कि तुम कौन हो ?
मैंने भी गुस्से में उसे जवाब दिया कि मैं उसी आदमी की पत्नी हूँ जिससे तुम रात – रात भर घण्टों बातें करती हो।
यह सुनकर उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई।
हम सिर्फ दोस्त है….ऐसा कहकर उसने अपने कुकर्म को छिपाने की कोशिश की लेकिन मैंने भी उसकी एक न सुनी …
क्या एक शादी शुदा औरत पराये मर्द से रात भर बातें कर सकती है ? क्योंकि वो उसका दोस्त है ?
पति के होश उड़ गए
इतने में मेरे पति बाथरूम से बाहर आये तो मैंने बिना एक पल की देरी किये उनसे पूछा कि …..ये वर्षा कौन है ?
यह नाम सुनकर मेरे पति के होश उड़ गए थे और उन्होंने नजरे चुराते हुए मुझसे कहा कि …
मैं किसी वर्षा को नही जानता …
इसके बाद तो मेरा गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ गया ….
मैंने भी वो कॉल डिटेल्स उनके सामने रख दिया ….
उन्हें पता चल चुका था कि अब मैं सब कुछ जानती हूं।
इसके बाद हमारे बीच बहुत कहा सुनी हुई और उन्होंने मुझ पर हाथ उठाया ….जब ये बात मेरे घरवालों तक गई तो वे उल्टा मुझे ही समझाने लगे कि मर्द जात से तो ऐसी गलतियां हो ही जाती है लेकिन…..
मैं उनके इस हरकत को माफ नही कर पाई । उस दिन के बाद तो उनकी हिम्मत और भी ज्यादा बढ़ गई और वो खुले आम उस लड़की से बात करने लग गए थे….अगर मैं कुछ कहती तो फिर मेरे साथ मार पीट करने लगते।
आज मैं उनसे अलग अपने दोनों बच्चों के साथ अपने मायके में रहती हूं …खुद कमाती हूँ और खुश रहती हूं। मेरे पीछे भी ऐसे कई आशिक पड़े है। जो जाने अनजाने में अपनी बीवी को धोखा दे रहे है। मगर मै किसी को दाना नहीं डालती…. अपने बच्चों की खुशी के लिए.. उनके सुनहरे भविष्य के लिए।