रिलेशनशीपशादी विवाहसंबंधसलाह / मार्गदर्शन

अनाथ लड़की से विवाह कैसे करें ? | क्या है अनाथाश्रम के नियम?

मैं एक 26 वर्षीय लड़का हूं। करोना से मेरे माँ और पिता गुजर गये । अनाथ लड़की से विवाह कैसे करें ?

मेरे पूरे परिवार की जिम्मेदारी मुझ पर आ गई है। पहले मेरे पिताजी ड्रायव्हर थे। मेरे परिवार में मेरी

दो बहने हैं, एक अविवाहित है, एक तलाकशुदा है। मैं जब नौकरी पर चला जाता हूं, तो मुझे बहनों

की चिंता लगी रहती है, क्योंकि अक्सर बहन की तबीयत खराब रहती है। इसीलिए मैं एक अनाथ

लड़की से शादी करना चाहता हूं,

मेरे लिये लड़की ढूंढने के लिये कोई है भी नहीं। और अनाथ लड़की ही अनाथ लड़के को समझ सकती है।

वह घर परिवार की जिम्मेदारी अच्छे से उठा सकेगी। कृपया अपना सुझाव दीजिए कि मुझे कैसे

अनाथ लड़की से शादी कैसे करनी चाहिए?  अनाथालय की क्या क्या शर्ते होती हैं? मुझे क्या करना होगा?

हमारा सुझाव : अनाथ लड़की से विवाह कैसे करें ?

आपने यह बहुत ही नेक सोचा है, कि आप किसी अनाथ लड़की से शादी करना चाहते हैं।

अनाथालय में वही लड़कियां जाती हैं,जिनका कोई नहीं होता, और एक अनाथ को सहारा

देना, इससे अच्छा कोई काम नहीं हो सकता।आप बहुत ही अच्छा काम करने जा रहे हैं।

उनको भी एक परिवार मिलेगा, और हमें यकीन है, आप उसको अच्छी तरह संभाल सकेंगे।

परंतु इसके लिए आपको भी हर तरह से जवाबदेह होना पड़ेगा।आपके लिए हमारे सुझाव यह हैं,

कि आपको चाहिए कि आप अपने आसपास के अनाथ आश्रम में जाकर इन बातों की जानकारी ले,

क्योंकि सभी अनाथ आश्रम की अलग-अलग शर्तें होती हैं। जिनको माननी पड़ती हैं, और कागजी

कार्यवाही के द्वारा ही आप अनाथ आश्रम की लड़की से शादी कर सकते हैं।सामान्य तौर पर कुछ शर्तें एक

जैसी ही होती हैं, जैसे कि आपको कागजी कार्रवाई पूरी करवानी पड़ती है।इसमें पुलिस वेरिफिकेशन भी

होती है, और आपको अपनी पूरी तरह से मेडिकल जांच भी करवानी पड़ती है,और अनाथ आश्रम के

लोग आपसे यह भी मांग करते हैं, कि आप लड़की के नाम पर कुछ फिक्स डिपाजिट करवाएं। इसके अलावा

सभी अनाथ आश्रम की अपनी शर्तें होती हैं। जिनका हमें पालन करते हुए वहां पर विवाह का प्रस्ताव रखना

पड़ता है।

शादी के लिये एक से बढ़कर एक रिश्ते मुफ़्त में देखने, उनसे मुफ़्त चैटिंग के लिये इस वेबसाईट पर जाये।

अनाथालय की लड़की के शादीवाले नियम और कार्यपद्धति

आप सामान्यता इंटरनेट पर सर्च करके बेहतर से बेहतर अनाथालय देख सकते हैं। इसमें आपको

बहुत से बेहतर सुझाव मिल जाएंगे। आपको वहां का कांटेक्ट नंबर भी मिल जाएगा और आप वहां बात कर

पाएंगे।कई वेबसाइट पर तो कुछ लड़कियों के और लड़कों के बायोडाटा भी मिल जाते हैं। जिसके जरिए आप

उन लोगों तक पहुंच सकते हैं, जो अनाथ लोगों का विवाह कराते हैं,उसके पश्चात अनाथ आश्रम वाले आपके बारे

में पूरी तरह से जानकारी भी लेंगे, हो सकता है, इसके लिए वह पुलिस को भी आपके घर भेजें। इसीलिए आपको

चाहिए कि, पिछले बीते समय में ऐसा कोई कार्य न किया हो, जिसकी वजह से शादी ना हो पाए, क्योंकि अनाथालय

वाले इन चीजों को लेकर बहुत ही ज्यादा सतर्क रहते हैं।जिस तरह से आज कल अत्याचार और प्रताड़िता बढ़ती

जा रही है,उसको देखते हुए अनाथालय वाले बहुत ही ज्यादा सतर्क हो गए हैं क्योंकि वह जिस लड़की को बचपन

से पालते हैं,उसको किसी भी नरक में नहीं रहने दे सकते हैं।इसीलिए वह हर चीज देखभाल करके ही शादी का

निर्णय लेते हैं।

Next ad

Related Articles

Back to top button