बदनामी से डर लगता है। मंगेतर दहेज माँगता है। मै ये शादी नहीं चाहती।
मै 23 वर्षीय अविवाहित युवती हु। 2 महीने बाद मेरी शादी है। मंगेतर दहेज माँगता है।
सगाई बड़े धूमधाम से की थी। मेरे पापा ने सगाई में बहुत खर्च किया था। अब लड़के वाले दहेज
मांग रहे है। बड़ी बेशर्मी से लेनदेन की बात कर रहें है। मै पापा की इकलौती बेटी होने के कारण
वह मेरी शादी में किसी चीज की कमी नहीं करेंगे। गहने तो बनकर तैयार है। फिर भी उन लालची
लोगों की अचानक दहेज की मांग से मेरे घरवाले भी परेशान हो गए है। मेरा तो इस शादी से मन
उठ गया है। ऐसे लालची परिवार में जाने की मेरी बिल्कुल इच्छा नहीं है। ऐसे बेशर्म लड़के की बीवी
बनने से कुवारी रहना मुझे अच्छा लगेगा।
मैंने पापा को शादी तोड़ने के बारे में साफ साफ कह दिया। मगर घरवालों का कहना है, की इससे
समाज में बदनामी होगी। भविष्य में अच्छे रिश्ते मेरे लिये नहीं आएंगे। ऐसी हालत में मुझे क्या करना
चाहिये ? कृपया सलाह दीजिए।
शायद आपके सलाह की इनको सबसे ज्यादा जरूरत है ऐसी शादी मंजूर नहीं । इस तरह के संबंध कितने दिन छुपे रहेंगे ? – My Jivansathi
हमारी सलाह : मंगेतर दहेज माँगता है।
हो सकता है, की आपके मंगेतर को इसके बारे में कोई खबर ही न हो। आपको उससे बात करनी चाहिये।
अगर वह भी ऐसी ही मंशा रखता है, तो आपको ये रिश्ता तोड़ देना चाहिये। ऐसे लालची लोग ताउम्र आपको
परेशान करते रहेंगे। अगर आपके घरवालों को लगता है, की शादी टूटने के बाद आपको इससे अच्छा रिश्ता
नहीं मिलेगा तो ये उनकी गलत सोच है। एक से बढ़कर एक रिश्ते आपको मिल सकते है। कुछ वेबसाइट
आपको मुफ़्त में शादी के लिये प्रस्ताव दिलाती है। उनकी भी मदद ले सकती हो। नया रिश्ता मिलने में समय
लगेगा मगर मनचाहा रिश्ता मिलेगा ही मिलेगा। आपकी उम्र भी इतनी ज्यादा नहीं हुई है। आपको फिक्र करने
की कोई जरूरत नहीं है।