मेरे पुराने प्रेमी के बारे में पति को पता चल गया है। क्या करूँ?
मेरा नाम आशा है। इसी साल मेरी शादी हुई है। मेरे पुराने प्रेमी के बारे में पति को पता चल गया है।
और मै इस परिवार में खुश हु। मै नहीं चाहती की मेरे past का कोई भी परिणाम मेरे जीवन में हो,
मगर इन दिनों पति मुझसे रूठे रूठे से रहने लगे है। मुझे लगता है, कुछ ही दिनों में कुछ बड़ा होनेवाला
है। मै किसी भी हाल में तलाक नहीं चाहती हु। सोच सोचकर थक गई हु, मगर उसके अलावा कोई भी कारण
मुझे नहीं लगता की होगा। अभी भी वक्त है, मगर मुझे समझ में नहीं आ रहा, की क्या करू?
प्लीज मेरी मदद करें। इस परेशानी से कैसे निबटु ?
हमारी सलाह : मेरे पुराने प्रेमी के बारे में पति को पता चल गया है। क्या करूँ?
एक अच्छी जिंदगी जीते-जीते। एक दिन अचानक से जब हमारा अतीत सामने आ जाता है।
तब जिंदगी में परेशानियां शुरू होने लगती हैं।
यह परेशानियां तब तक हमारा पीछा नहीं छोड़ती।
जब तक हम खुद समस्या का हल ना निकाले।
वर्तमान समय में आपके साथ भी शायद कुछ ऐसा ही हो रहा होगा। आप एक सुखी जीवन जी रही थी।
अचानक से आपका अतीत आपके पति के सामने आ जाता है। इस वजह से आप बहुत ज्यादा चिंतित होंगी।
हम आपके इस सवाल का जवाब दे रहे हैं। इसलिए हमारे ब्लॉक को अंत तक पढ़िए।
सच का डंटकर सामना कीजिए
यदि आपका अतीत आपके वर्तमान में प्रवेश कर ही चुका है।
तो डर किस बात का। सच का आप डंटकर सामना कीजिए।
अपने पति से खुलकर कह दीजिए कि हां उनसे पहले आपके जीवन में कोई था।
वर्तमान समय में यदि आपका संबंध आपके पुराने प्रेमी से नहीं है।
तो अपने पति से कह दीजिए कि मेरा वर्तमान में कोई भी ताल्लुक उस व्यक्ति से नहीं है।
इन्हीं कारणों से आपने अपने पति को अपने अतीत के विषय में नहीं बताया।
आप अपने वर्तमान में जीना चाहती थी। आप अपने पति के साथ एक नया जीवन शुरु करना चाहती थी।
इसलिए आपने अपने पति से यह बात छुपाया यही बात आप अपने पति को कहिए।
अपने पति को आपके प्यार का एहसास कराइए
आप अपने पति से साफ- साफ कह दीजिए कि आपका पुराना प्रेमी आपका अतीत था।
लेकिन वर्तमान में आप केवल अपने पति से ही प्यार करती हैं।
आपको कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन आपका क्या था।
लेकिन वर्तमान में आप केवल एक ही व्यक्ति से प्यार करती हैं वह हैं आपके पति।
आप अपने पति से कहिए कि आपके जीवन में भले ही पहले कोई था।
लेकिन अब केवल वह ही आपके जीवन में सब कुछ है।
इस तरह से आप अपने पति को अपने प्रेम का एहसास करवाइए।
पति से कहिए की आपका पुराने प्रेमी से कोई संबंध नहीं है
अपने पति से कहिए कि आप का वर्तमान समय में आपके पुराने प्रेमी से कोई संबंध नहीं है।
यदि आप के पति आप पर शक कर रहे हैं।
तो उनके शक को गलत ठहराइए। यदि आप वास्तव में अपने पुराने प्रेमी से कोई संपर्क नहीं रखी है तो।
हर रिश्ता विश्वास पर चलता है। यदि आप का संबंध अपने पति के साथ सच्चा है।
तो उनको भी आपके बातों पर यकीन करना ही होगा।
हर व्यक्ति का अतीत होता है। आपका भी था।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपने अपने पुराने प्रेमी से संबंध बनाकर रखा हुआ है।
आप अपने पुराने प्रेमी को शादी के बाद ही भूल चुकी थी।
ऐसा अपने पति से कहिए ताकि आपके पति का विश्वास आप के प्रति और बढ़े।
अपने पति से वादा कीजिए
अपने पति से वादा किजिए की आप कभी भी अपने पति को किसी के भी वजह से नहीं छोड़ेंगी।
आपने शादी किया है और आपके लिए शादी कोई खेल नहीं है।
आप पति से कहिए की वह आपके अतीत के कारण आपसे रिश्ता ना तोड़े।
आप उनके साथ ही आगे का जीवन जीना चाहती है।