रिलेशनशीपशादी विवाहसंबंधसलाह / मार्गदर्शन

अभी शादी नहीं करना चाहती । लड़की हु इसलिए घरवाले मुझपर अन्याय करते है

बहुत दिन से एक समस्या से जूझ रही हूं। सोचा आज आपको पूछ ही लू। फिलहाल शादी नहीं करना चाहती

मेरा नाम श्यामल है और मेरी उम्र 22 साल है। मैंने अभी-अभी ग्रेजुएशन पूरा किया है और आगे में पोस्ट

ग्रेजुएशन करना चाहती हूं। लेकिन घरवाले चाहते हैं कि मैं आगे पढ़ाई ना करके शादी कर लूं।

लेकिन मैं अभी शादी नहीं करना चाहती।

एक लड़की को जीवन में पहले सफल होना चाहिए। शादी तो करियर बनाने के बाद भी किया जा

सकता है। लेकिन शादी के बाद बहुत कम लड़की ही करियर बना पाती है। इसलिए मुझे अभी शादी नहीं करनी

मुझे डर है कि,कहीं मेरी शादी किसी ऐसे परिवार में ना हो जाए जहां पर कोई मेरा सपोर्ट करने वाला

नहीं रहेगा। मेरे माता-पिता शुरू से ही मेरे पढ़ाई के खिलाफ थे क्योंकि मैं एक लड़की थी।मैं एक शिक्षिका

बनना चाहती हूं। लेकिन मेरे माता-पिता मेरे पंख कुतर रहे है। मै बहुत टेंशन में हु। मुझे समझ नहीं रहा,

क्या करू ? मै घरवालों को नाराज भी नहीं करना चाहती।

ये भी पढे स्त्रियाें में पुरुषों से ज्यादा होती हैं ये इच्छाएं , मगर वो कभी बताती नहीं – My Jivansathi

हमारी सलाह : अभी शादी नहीं करना चाहती

जी हां यदि आप अपना करियर बनाना चाहती हैं, तो अवश्य ही अपना करियर बनाइए और अपने

माता-पिता को समझाइए कि आज के युग में पढ़ाई लिखाई कितना जरूरी है।उन्हें उदाहरण

देकर समझाइए कि यदि माधुरी दीक्षित, लता मंगेशकर, पीटी उषा, पीवी सिंधु, मीराबाई चानू

के माता-पिता उनका साथ नहीं देते तो क्या वह उस मुकाम तक पहुंच पाती जिस मुकाम में

आज वह पहुंच पाई है। यदि आप उन्हें अच्छे से समझा पाएंगी तो वह अवश्य ही आपको समझ जायेंगे

अपने को साबित करने का समय लिजिए

आप अपने माता-पिता से तर्क मत कीजिए बस उन्हें उदाहरण देकर समझाइए। उनसे कहिए कि

आपने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई कर ली है और आगे आने वाले 3-4 सालों में आप एक बेहतर

शिक्षिका बन जाएंगी। उसके बाद आपके माता पिता जहां चाहेंगे आप वहां शादी कर लेंगे ऐसा

उनका मन रखने के लिए कह दीजिए। उसके बाद सब कुछ ईश्वर पर छोड़ दीजिए और आप

अपने करियर पर फोकस कीजिए। यदि आप खुद को साबित कर देंगे कि आप सही थी तो

देखिएगा आपके माता-पिता भी आप पर गर्व महसूस करेंगे।

किसी शिक्षित परिवार से ही रिश्ता जोड़िए

यदि आपके माता-पिता चाहते हैं कि आप शादी कर लीजिए, और पढ़ाई मत कीजिए तो हो सकता

है कि वह गलत है।लेकिन यदि ऐसा हो जाए कि आप की शादी किसी ऐसे परिवार में हो जहां पर

सभी लोग पढ़ाई लिखाई को ज्यादा महत्व देते हैं। तब क्या आप शादी करेंगी? यदि आपका जवाब

हां है तो,पहले आप अपने माता पिता को मनाने का प्रयास कीजिए। यदि वह फिर भी ना माने तो

उनसे कहिए की आप किसी शिक्षित परिवार में जाना चाहती हैं। जहां के सभी लोग शिक्षित होंगे

और जिनसे आपका विवाह तय होगा वह आपको यदि हर चीज में सपोर्ट करेगा तो आप को और क्या चाहिए।

लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्र कीजिए-

जब जीवन में आपने यह तय कर ही लिया है, कि आप एक शिक्षिका बनना चाहती हैं तो आप

उसी पर ध्यान दीजिए। जब मनुष्य किसी नेक काम पर जाता है तो उसके मार्ग पर बहुत सारे बाधा

उत्पन्न होते हैं। लेकिन केवल वही व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्य तक पहुंच पाता है। जो मार्ग में

आने वाले समस्त बाधा विघ्नों को पार कर जाता है। यदि आप आधे रास्ते में जाकर फिर से वापस

आएंगे तो भी उस पर काफी समय नष्ट हो जाता है। इसलिए आपने जो निश्चय किया है आप उसे पर

अडिक रहिए। यदि माता-पिता फिर भी अरे रह रहे हैं। तो आप अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए

अपने घर से दो-तीन साल तक दूर चले जाइए और जब आप शिक्षिका बन जाए तो फिर वापस घर

आए और उनके अनुसार शादी कीजिए

Next ad

Related Articles

Back to top button