मै तलाकशुदा महिला हु । son wants to live with his dad
मै तलाकशुदा महिला हु और एक बेटे की माँ हु। मुझे बैंक में नौकरी है। son wants to live with his dad
बेटा 7 वी कक्षा में पढ़ रहा है। मेरे पति शराब बहुत पीते थे, मुझे भी परेशान करते थे।
वह बस कंडक्टर की नौकरी करते थे। मैंने उनको सुधारने की बहुत कोशिश की मगर जब वो
नहीं सुधरे, तो मैंने उनसे तलाक ले लिया था। तलाक के बाद हम कभी नहीं मिले।
पिछले महीने मेरे बेटे को किसी ने बताया की तुम्हारे पापा अस्पताल में सिरियस है। तो हम
उन्हे देखने के लिये गए थे। उस वक्त वो कुछ बोल ही नहीं सकते थे। हम उनको देखकर चले आए।
अब वो अच्छे है। मगर मेरा बेटा जिद कर रहा है, की पापा के साथ ही रहेंगे। मैंने बहुत समझाया
मगर वो जिद्दी है। मेरी बात नहीं मान रहा है। वह बोलता है, की तुम्हें नहीं आना है, तो मै अकेला
जाता हु। son wants to live with his dad अब मै उसको कैसे समझाऊ ?
हमारी सलाह : मै तलाकशुदा महिला हु । son wants to live with his dad
अगर आपके पति शराब छोड़ने को राजी है, तो आपको उनके साथ फिर से घर बसाने में क्या
आपत्ति है? आपका बेटा आप दोनों को फिर से करीब ला रहा है। उसे समझाने की बजाय आप इसे
भगवान का आशीर्वाद समझे। शायद अबतक पति को भी अपनी गलती का पछतावा हो रहा होगा,
तो वो निश्चित ही आपको महत्व देंगे। एक बार सकारात्मक कदम उठाकर तो देखिए।
तलाक के बाद आपने भी न जाने कितने कष्ट झेले होंगे। लोगों के ताने बाने सुने होंगे। फिर भी अपने बेटे
को देखकर आपने हर दर्द को सहा होगा। पुरुष को भी इतने ही दुखों से गुजरना पड़ता है, वो सुधर गए होंगे
अबकी बार सकारात्मक सोच के साथ पति से बात कीजिए। शायद फिर से जीवन में उजाला या जाये।