निजी सीक्रेटरोग एवं निदानलाईफ स्टाइलशादी विवाहसंबंधसलाह / मार्गदर्शन

बहु साथ नही रहती और ना ही तलाक देती है।

मै अपनी घरेलू समस्या से बहुत परेशान हु। बहु साथ नही रहती और ना ही तलाक देती है। क्या करें?

वह बहुत मॉडर्न रहती है। मेकअप करना, सजना सवरना उसको बहुत पसंद है। इसके कारण वह खाना

बनाने में भी हमेशा देरी करती है। हम कुछ बोले तो अपने बाप को फोन करती है। वह आकर उसको मायके

ले जाता है। पिछले 6 महीने से वह मायके से लौटी ही नहीं है। हमें अपने बेटे की बहुत फिक्र होती है। साथ नही रहती

हमने उसकी दूसरी शादी कराने के लिए बहु से तलाक लेना चाहा, मगर वह तलाक देने को बिल्कुल राजी

नहीं है। उसने तो मेरे बेटे लो अपनी मुठ्ठी का खिलौना बनाकर रखा है। ऐसी स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए ?

हमारी सलाह : बहु साथ नही रहती और ना ही तलाक देती है।


आपके घर की बहू आपके घर में नहीं रहती। तलाक मांगने पर तलाक भी नहीं देती।

आप कह रहे हैं कि वह आप लोगों से ज्यादा अपने पिताजी पर भरोसा करती है। 

एक बेटी अपने पिता पर भरोसा नहीं करेगी तो और किस पर करेगी जरा आप मुझे बताइए।

आप लोगों से ज्यादा अर्थात अपने ससुराल वालों से ज्यादा अपने मायके वालों पर भरोसा कर रही है।

इसमें गलत ही क्या है?

अगर आपकी घर की बेटी आपसे ज्यादा अपने ससुराल वाले पर भरोसा करेंगी तो आपको अच्छा लगेगा?

नहीं ना आपको लगेगा कि आपकी बेटी सचमुच पराई हो गई है।

ठीक वैसे ही आपकी बहू भी किसी की बेटी है और एक बेटी होने के नाते।

वह अपने पिता पर भरोसा तो कर ही सकती है। रही बात ससुराल वालों पर भरोसा ना करने की।

तो इसका अर्थ साफ है कि आप लोगों की ओर से कोई गलती हुई है। जिसकी वजह से वह आप लोगों पर

बिल्कुल भी भरोसा नहीं करती और ना ही आप लोगों के घर में रहती है। यदि आप इसका निवारण चाहते हैं।

तो हम जो टिप्स आपको दे रहे हैं। उन्हें अपनाइए देखिएगा आपके घर की बहू आपके घर में भी वापस आएगी।

वह आप लोगों पर भरोसा भी करेगी और तलाक की नौबत भी नहीं आएगी। कैसे? हमारे ब्लॉग को पढ़िए।

अपनी गलतियों को सुधारिए


आपके घर की बहू आप लोगों से नाराज होकर ही मायके गई होगी।

कुछ तो ऐसी बात होगी जो उन्हें पसंद नहीं आई है। इसलिए वह घर छोड़कर चली गई है।

आपके द्वारा गलती से कोई बातें उनके लिए कह दी गई हो और वही बात उनको बुरा लग गया हो।

यदि ऐसा है तो अपनी गलती को सुधारकर, अपनी बहू को घर वापस लाने की कोशिश कीजिए।

बहू लक्ष्मी होती है


बहू घर की लक्ष्मी होती है। अगर घर में लक्ष्मी ना हो तो माता लक्ष्मी भी घर से चली जाती है।

माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं। तो अपने घर की लक्ष्मी को घर वापस ले आइए।

जरूरत पड़े तो अपनी गलतियों की माफी भी मांग लीजिए।

माफी मांगने से कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता। बस दिल बड़ा होना चाहिए।

बहू से बैठकर बातें कीजिए


बहू को अगर घर में वापस लाना चाहते हैं। तो उसके लिए उनसे खुलकर बातें कीजिए।

उन से पूछिए कि वह वास्तव में क्या चाहती हैं। क्या वह ससुराल वापस आना चाहती हैं? 

या वह तलाक लेकर सेपरेट हो जाना चाहती है। अपनी ओर से तलाक की बातें मत कीजिए। 

उन्हें यही लगेगा की आप लोग उन्हें घर से भगाना चाहते है। तलाक से कोई रिश्ता तोड़ देना सही है।

लेकिन किसी भी चीज को तोड़ना तो आसान है। जोड़ना उतना ही मुश्किल हो जाता है।

यदि बहू पिता पर विश्वास करते हैं तो आप लोग उनका विश्वास जीतिए


यदि आपके घर की बहू अपने पिता पर आप लोगों से ज्यादा विश्वास करती है।

इसका अर्थ यही है कि आप लोग अभी तक उनका विश्वास जीतने में असमर्थ साबित हुए है।

बहू का विश्वास जीतने के लिए पहले उनका विश्वास अर्जित कीजिए।

किसी भी रिश्ते में विश्वास की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।

अंत में हम आपसे इतना ही कहना चाहेंगे। अपनी बहू को मनाने की कोशिश कीजिए।

यथि वह नहीं मानती है। घर नहीं आना चाहती है। तो फिर अलग बात है। लेकिन मनाने में क्या हर्ज है।

क्या पता आपकी छोटी सी कोशिश आपकी बहू का मन बदल दें।

Next ad

Related Articles

Back to top button
सफल पति-पत्नी संबंध ऐसे बनायें लड़की देती है ये संकेत जब वह तुमसे संबंध बनाने को इच्छुक होती है। बस में लड़कियों के लिए 5 सुरक्षा टिप्स शादीशुदा स्त्री को ये 5 काम करने में बिल्कुल शर्म नहीं करनी चाहिए लड़कियां और महिलायें whatsapp पर ऐसे रहें सुरक्षित
सफल पति-पत्नी संबंध ऐसे बनायें लड़की देती है ये संकेत जब वह तुमसे संबंध बनाने को इच्छुक होती है। बस में लड़कियों के लिए 5 सुरक्षा टिप्स शादीशुदा स्त्री को ये 5 काम करने में बिल्कुल शर्म नहीं करनी चाहिए लड़कियां और महिलायें whatsapp पर ऐसे रहें सुरक्षित