दोस्त ने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया। मगर घरवाले मुझे स्वीकार नहीं करते।
मै 23 वर्षीय लड़की हु।मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है। दोस्त ने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया।
मेरे साथ पढ़ाई करनेवाले एक लड़के से शादी करना चाहती हु। हम दोनों पिछले 6 साल से एकदूसरे को
अच्छी तरह जानते है। और पिछले 2 साल से रिलेशनशीप में है। हम दोनों शादी करना चाहते है। मगर
मेरे घरवाले उसको आवारा समझते है। और शादी के लिये साफ साफ मना कर दिया है। उसने कहाँ था
की उसके घरवालों को हमारी शादी से कोई ऐतराज नहीं। तो पिछले महीने हम एक मंदिर में गए। और
उसने मेरी मांग भरी। एकदूसरे को हार पहनाए। हमारे कॉलेज के 12 दोस्त भी वहाँ पर मौजूद थे। मगर
जैसे ही हम उसके घर गये , उसके घरवालों ने हमें घर में आने से मना कर दिया।और मुझे अपनाने से
इनकार कर दिया। वह कहता है, की 2-4 महीनों में वह घरवालों को राजी करेगा। मगर मुझे उनका बहुत
डर लग रहा है। मै अब ऊस घर की बहु नहीं बनना चाहती।मेरे घरवालों को ये बात पता नहीं है।
वो मेरे लिये दूसरे रिश्ते तलाश कर रहे है। ऐसी हालत में मुझे क्या करना चाहिये ?
इनको सलाह दीजिए मेरी बहन को कई बॉयफ्रेंड है, वह ड्रिंक स्मोकिंग भी करती है। क्या करू ? – (myjivansathi.com)
हमारी सलाह : दोस्त ने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया।
आपको ये रिश्ता यही खत्म करना चाहिये। दोस्तों की उपस्थिति में मंदिर में शादी करना, मांग में सिंदूर भरना
प्यार के वादे करना ये कानूनन शादी नहीं कहलाती है। आपके घरवालों को वह बिल्कुल पसंद नहीं। उसके
घरवाले तुम्हें पसंद नहीं। आगे की जिंदगी में बहुत अड़चने आएगी। आपके माँ बाप आपका कभी भी बुरा
नहीं चाहेंगे। उन्होंने जो रिश्ता आपके लिये चुना होगा, उसमें से कोई चुन लीजिए। और इसको एक बुरा सपना
समझकर भूल जाइए। इसी में आपकी और आपके परिवार की भलाई है। हो सकता है, की वह आपको
इमोशनली ब्लॅकमेल करें। मगर किसी बहकावे में मत आना।