विधवा हु। नए मंगेतर की पूर्व पत्नी ने आत्महत्या की थी। उनसे शादी करू या नहीं?
मेरा नाम रेशम है। मेरी उम्र 29 साल है। विधवा हु। नए मंगेतर की पूर्व पत्नी ने आत्महत्या की थी।
मेरी शादी के 2 साल बाद ही, मेरे पति की मृत्यु हो गई थी। मैं अब एक विधवा हूं। मेरी कोई संतान भी नहीं है।
मेरे लिए एक शादी प्रस्ताव आया है।जिस व्यक्ति का प्रस्ताव आया है,उस व्यक्ति की पहली पत्नी ने आत्महत्या की थी।
अब मुझे यह डर लग रहा है, कि मुझे यह शादी करनी चाहिए, कि नहीं, क्योंकि उस व्यक्ति की पत्नी ने आत्महत्या की थी।
जिसकी वजह से मुझे शक हो रहा है, कि कहीं पति तो गलत नहीं था। जिसकी वजह से उसे आत्महत्या करनी पड़ी।
क्योंकि आत्महत्या का निर्णय लेना आसान नहीं है, परंतु उसकी पत्नी ने लिया, आखिर इसकी क्या वजह थी।
मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है। मैं बहुत ही दुविधा में हूं। कृपया अपने बेहतर सुझाव दीजिए?
जिससे मैं इसका कोई निर्णय ले सकूं, क्योंकि घर वालों का लगातार दबाव बढ़ रहा है, कि मुझे शादी कर लेनी चाहिए।
हमारी सलाह : नए मंगेतर की पूर्व पत्नी ने आत्महत्या की थी। उनसे शादी करू या नहीं?
इतनी छोटी सी उम्र में,आपके साथ बहुत ही कुछ हो गया। यह बहुत ही बड़ी बात है, कि आपने इतनी सी उम्र में
इतना सब झेल लिया। किंतु अगर आपकी शादी के लिए प्रस्ताव आ रहा है, तो आपको कर लेनी चाहिए।
लेकिन जब आपका मन सहमत हो, तभी आपको यह शादी करनी चाहिए।
हमारे समाज में यह बहुत ही अच्छी प्रथा चलाई गई है, कि अगर हम विधवा हो जाते हैं, तो हमारी दूसरी शादी के लिए
प्रस्ताव रखे जाते हैं। जिससे किसी की जिंदगी सुधर जाती है। यह प्रस्ताव आपके लिए भी बहुत ही अच्छा है,
क्योंकि व्यक्ति गलत हो सकता है, परंतु प्रस्ताव सही है। इस व्यक्ति से नहीं तो किसी और व्यक्ति से
आपको शादी जरूर करनी चाहिए।
अगर आपको कोई भी आशंका है, तो आप उस आदमी के बारे में जांच पड़ताल करवा सकते हैं।
उनके आस-पड़ोस से पूछताछ कर सकते हैं, या कोई प्राइवेट डिटेक्टिव हायर करके आप उसके बारे में
जानकारी निकलवा सकते हैं। इससे हो सकता है, कि आपको उसके बारे में पूर्ण जानकारी मिल जाए,
क्योंकि अगर वह व्यक्ति गलत हुआ तो, आपकी जिंदगी भी खराब हो सकती है। जैसे कि उसकी पहली
पत्नी ने आत्महत्या की हो सकता है, कि वह अपने पति से पीड़ित रही हो। इसमें कोई संकोच नहीं है,
क्योंकि कई व्यक्ति अपनी पत्नी पर जुल्म करते हैं, जिसकी वजह से कई लोग आत्महत्या कर लेते हैं।
ये भी पढे मंगलसूत्र का महत्व Importance of Mangalsutra
पूरी जानकारी लेने के बाद ही फैसला करें।
आपको चाहिए कि आप उसकी पूर्ण जांच पड़ताल करें। अगर आपको कोई भी सुराग मिलता है,
या कोई भी बात पता चलती है, तो आपके पास वजह होगी शादी के लिए मना करने की, अन्यथा
आपके घर वाले आपकी शादी करवा देंगे, आपकी मर्जी जाने बिना। जिससे आपको आने वाली जिंदगी
में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसीलिए आप सोच समझकर ही फैसला लीजिए और
पूरी जांच पड़ताल किए बिना शादी नहीं करिएगा।
जब आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी तो, आप बेझिझक उस व्यक्ति से शादी कर पाएंगे और किसी
परेशानी के बिना अपना जीवन व्यतीत कर पाएंगे। इसीलिए हमारा सुझाव यही है, कि आप पूरी तरह
से जांच पड़ताल कर ले, जिससे बाद में आपको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।