निजी सीक्रेटरिलेशनशीपलाईफ स्टाइलविधवा महिलाशादी विवाहसंबंध

तलाकशुदा पड़ोसन से पति को बचाने के उपाय

मेरी शादी अभी दो साल पहले ही हुई है और मेरा एक बेटा भी है। मेरे पति दिल्ली में जॉब करते है इसलिए अभी मैं भी कुछ महीने पहले ही अपने बेटे को लेकर दिल्ली शिफ्ट हुई हूँ। मेरे घर के पास ही एक औरत रहती है जो कि तलाकशुदा है और मदद के लिए हमेशा मेरे पति को बुलाती रह्ती है। मेरे पति हेल्पिंग नेचर के होने के कारण मदद के लिए चले भी जाया करते है लेकिन मुझे यह सब कुछ अच्छा नही लगता है और हर वक़्त मन में डर लगा रहता है कि कहीं वह मेरे पति को अपने जाल में ना फ़सायें । मैं क्या करूँ ?

हमारी राय : तलाकशुदा पड़ोसन से पति को बचाने के उपाय

देखिए , ये मामला जरा सेंसटिव है क्योंकि अगर वो आपके पति को ही बार बार मदद के लिए बुलाती रहती है और हेल्पिंग नेचर के कारण आपके पति उन्हें मना भी नही कर पाते है तो अगर आप डायरेक्ट अपने पति को उसकी मदद करने के लिए मना करेंगे तो हो सकता है आपके पति को ऐसा लगने लग जाये कि आपको उन पर भरोसा नही है इसलिए डायरेक्ट अपने पति को अभी कुछ मत बोलिये । talakshuda padosan se pati ko kaise bachaye

हाँ, आप ऐसा जरूर कर सकते है कि आगे से जब भी वो आपके पति को किसी काम के लिए बुलाये तो आप भी साथ ही साथ बच्चे को घुमाने के बहाने चले जाया करिए । इससे आपके सामने दोनों रहेंगे जिससे कुछ भी गलत होने की संभावना कम हो जाएगी। 

दुनिया का डर दिखाएं

अगर आपको आपकी तलाकशुदा पड़ोसन का यूँ आपके पति को बार बार मदद करने के बहाने बुलाना अच्छा नही लगता है तो आपको अभी ही कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि आगे चलकर ज्यादा देर न हो जाय इसलिए अपने पति को सीधे सीधे कह दीजिये कि आपको उनका यूँ उसे बार बार मदद करने जाना ठीक नही लगता है । आप चाहें तो पड़ोसियों के नाम के बहाने भी अपने दिल की बात कर सकते है जैसे आप अपने पति को यह कह दें कि लोग यूँ बार बार पड़ोसन की मदद करने को लेकर गलत सोच रहे है ऐसा सुनकर आपके पति खुद ही आगे से पड़ोसन के घर जाने को हिचकिचाने लगेंगे और उनके पीछे हट जाने से आपकी पड़ोसन को भी समझ आ जायेगा कि अब उनकी दाल नही गलने वाली । ऐसा करके आप एक तीर से दो शिकार कर सकते है।

पड़ोसन का चरित्र देखें

देखिए, बेवजह शक करके आप अपने शादीशुदा जिंदगी को खराब कर सकती है इसलिए जल्दबाजी न दिखाए क्योंकि हो सकता है कि जैसा आप सोच रही है वैसा कुछ हो ही न , ये बस आपके मन का वहम हो। सबसे पहले अपनी पड़ोसन से दोस्ती कीजिये और ये जानने की कोशिश करिए कि आपकी पड़ोसन वाक्यय में स्वभाव से कैसी है , ये जरूरी नही कि अगर कोई महिला तलाकशुदा है तो उसका नेचर खराब ही हो । ऐसा भी तो हो सकता है उसे वाक्यय में मदद की जरूरत पड़ती हो इसलिए वो आपके पति को हर बार मदद करने को बुलाती है ।

पहले पड़ोसन के बैक स्टोरी का पता लगाये। अगर सच में उसका स्वभाव खराब है तो फिर आपको नकल कसने की जरूरत है और तुरंत ही अपने पति से कह दीजिये कि वो पड़ोसन से दूरी बना लें क्योंकि उसका नेचर ठीक नही है जो कि आगे चलकर आपके शादीशुदा जीवन में प्रॉबलम्स पैदा कर सकती है। कोई भी शादीशुदा व्यक्ति किसी तीसरे की मदद करने के चक्कर में अपने पर्सनल लाइफ को खराब करना नही चाहेगा इसलिए यकीनन आपके पति मामले की गंभीरता को समझेंगे और अपने कदम पीछे ले लेंगे।

पड़ोसन को ना बोलो

आप सीधे सीधे अपनी पड़ोसन से जाकर कह दीजिये कि पहले की बात और थी लेकिन अब आप आ गई है और आपके पति को भी घर में सौ काम होते है इसलिए वो बार बार आपके पति को मदद के लिए न बुलाया करें । सुनने में भले ही पहले थोडा रूड लगेगा लेकिन आपकी पड़ोसन को ये बात अच्छे से समझ आ जायेगी कि आपको ये सबकुछ पसंद नही आ रहा है जिससे वो अपने आप ही बार बार आपके पति को बुलाना बंद कर देंगी। 

Next ad

Related Articles

Back to top button