धार्मिकभविष्यलाईफ स्टाइल

सितंबर में इनपर पड़ेगी शनिदेव की नजर । कही आप तो उसमें नहीं हो ?

सितंबर महीने में पड़ेगी इन राशियों पर होगी शनिदेव की नजर । कही आप तो उसमें नहीं हो ?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सितंबर महीने में शनि भगवान मकरराशि में प्रवेश करेंगे। वर्तमान समय में

धनु, मकर और कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़े साती चल रही है एवं मिथुन और तुला राशि वाले

लोग शनि की ढैया से गुज़र रहे है।ऐसे में शनि भगवान किसी एक राशि पर वक्री रहना अन्य राशि

को प्रभावित कर सकता है। वक्री अर्थात उल्टी दशा में चलना। शनि जब मकर राशी पर वक्री होंगे तो

कुछ राशि पर अच्छा और कुछ पर गहरा प्रभाव पढ़ेगा।ज्योतिष शास्त्र मे शनि की वक्री का,अंतर दशा

आदि का बहुत महत्व होता है।आइए जानते हैं कि किन-किन राशियों पर शनि भगवान की नज़र

पड़ेगी एवं क्या प्रभाव पड़ेगा उन राशियों पर।

शनिदेव की नजर से इन राशियों का होगा फायदा

मिथुन राशि

अगर आप इस राशी के है तो, मिथुन राशि के व्यक्ति के ऊपर पहले से ही शनि भगवान की ढैया चल रही है।सितंबर महीने में जब वह मकर राशि पर वक्री रहेंगे तब आप पर ज्यादा मेहरबान होंगे। आपकी सभी परेशानियां कम होगी
और आप कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लेंगे।आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। इसलिए अपने
सेहत का ख्याल रखें। यदि आप व्यवसायी है तो आपके व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी। जो लोग नौकरी करते हैं उन्हें प्रमोशन मिल सकता है।

धनु राशि

इस राशि के व्यक्ति पर अभी शनि की साढ़े साती चल रही है।सितंबर महीना आपके लिए बहुत ज्यादा अच्छा साबित होगा। आपके राशि के धनभाव में ही सितंबर माह में शनि भगवान बैठेंगे।
पूरे सितंबर महीने में आपको आर्थिक लाभ होगा।
धार्मिक क्षेत्र में यदि आप दान करेंगे तो आपको शुभ समाचार मिलेगा। स्वास्थ्य संबंधित कोई भी समस्या आपको नहीं होंगी।

शादी करना चाहते हो ? तो यहाँ क्लिक करें।

इन राशियों को रहना होगा सावधान

तुला राशी

तुलाराशि के व्यक्ति के ऊपर भी पहले से ही शनि भगवान की ढैया चल रही है। सितंबर महीने में
आपको आर्थिक लाभ मिलेगा। अनावश्यक झगड़े में ना पड़े नहीं तो आप को काफी नुकसान हो
सकता है।
सितंबर महीने में आपसे बहुत पैसे भी खर्च हो सकते हैं।इसलिए पैसे को सोच समझकर
खर्च करें। अपनी वाणी पर संयम रखें वरना मुसीबत में पड़ सकते हैं।

मकर राशि

इस राशि वाले व्यक्ति पहले से ही शनि की साढ़े साती से गुजर रहे है और अब उसका दूसरा चरण
सितंबर महीने से आरंभ होगा।अपना विशेष ख्याल रखें। किसी रोग से आप ग्रसित हो सकते है।
सितंबर महीना आपके लिए परेशानी महीना साबित होगा। शनि की स्थिति खराब रहेगी और आपका
पैसा गलत जगह पर फंस सकता है।

कुंभ राशि-

इन लोगों पर शनि की साढ़े साती चल रही है। साढ़े साती का दूसरा चरण जल्द ही आरंभ होगा।
इससे आपके परिवार को परेशानी होगी। आपके खर्चे बढ़ेंगे साथ ही पैसों से संबंधित विवाद भी हो
सकता है। कर्ज से बचें।
अगर किसी को अपने पैसे दे रखे है, तो इस महीने उसको मत मांगों, वरना हमेशा के लिये पैसे और रिश्ते खत्म हो सकते है।

Related Articles

Back to top button