मै बहुत रोमँटिक हु मगर… मेरा पति बिल्कुल विपरीत स्वभाव का है।
मेरी शादी को 3 साल हो गए है। मै बहुत रोमँटिक हु मगर मेरा पति बिल्कुल रोमँटिक नहीं है।
कभी मुझे गुलाब का फूल नहीं देता, और ना कभी मेरा birthday उसको याद रहता है।
बारिश में भीगना उसको रोमांचित नहीं लगता। सुहावना मौसम उसको लुभा सकता है।
मै उसके स्वभाव के बिल्कुल विपरीत हु। मेरा स्वभाव बहुत रोमँटिक है। बारिश में भीगने के लिये
मै उत्सुक रहती हु। बाइक पर उसके साथ घूमना मुझे रोमांचित करता है। मगर ऐसा क्यों है ?
हमारा जवाब : मै बहुत रोमँटिक हु मगर …
अगर आप ये जानने में उत्सुक है की कौन ज्यादा रोमांटिक होता है, और कौन नहीं ,
यह ऐसा प्रश्न है जहाँ ज्योतिष शास्त्र मदद कर सकता है। किसी राशि में जन्म लेने वालों के
लिए यह रोमांटिक स्वभाव बाकियों से थोड़ा ऊंचा होता है। और देखें कि क्या आप उस
राशि में पैदा हुए हैं।
ये भी पढे घर में झगड़े होते है। ज्योतिषी ने शनि अमावस्या को पुण्य करने को कहा है। – (myjivansathi.com)
ये भी पढे : नाखून देखकर बीमारी का पता कैसे लगाये! – Gharelu Nuske हजारों रुपये खर्च न करे