निजी सीक्रेटरिलेशनशीपलाईफ स्टाइलसलाह / मार्गदर्शनस्पेशल

देवर की मुझपर बुरी नजर है, पति को मेरा ही दोष दिखता है क्या करूँ?

शादी को 3 साल हुये है। मगर देवर की मुझपर बुरी नजर है। पति को मेरा ही दोष दिखता है

हम एक ही घर में रहते है। देवर अविवाहित है। मेरे पति सबसे बड़े है। मै और पति दोनों नौकरी

करते है। वैसे तो परिवार में बहुत तालमेल है। एकदूसरे से सभी लगाव रखते है। बुरे वक्त में सहारा

देते है। मगर पिछले कुछ महीनों से मै नोटिस कर रही हु, की देवर मेरी तरफ आकर्षित हो रहा है।

मै जितना संभव हो, उनसे दूरी बनाती हु। पिछली बार मुझसे बात करते वक्त मैंने महसूस किया की,

वह मुझपर बुरी निगाह रखता है। पति को बताया, तो उन्होंने मुझे ही दोष दिया। मुझे बताए, की क्या

करू?

ये भी पढे अकेली हु। मुझे भाई चाहिये और माँ बाप को जायदाद को वारिस – My Jivansathi

हमारी सलाह : पति को मेरा ही दोष दिखता है

भाभी को हमारे हिंदू समाज में मां का दर्जा दिया जाता है। मां समान भाभी के ऊपर बुरी नजर रखने

वाला आपका देवर एक बहुत ही घटिया इंसान है।लेकिन आपके पति भी कुछ कम नहीं है जो अपने

अर्धांगिनी पर विश्वास करने के बजाए, अपने घटिया भाई पर विश्वास कर रहे हैं। लेकिन आप चिंता

मत कीजिए हम आपको कुछ सुझाव देंगे जिसे अपनाकर आप अपने पति का विश्वास प्राप्त कर पाएंगे

साथ ही आपके बुरे देवर को दंड भी दे पाएंगी।

अपने देवर को वार्निंग देती रहिए

आपका देवर आप पर बुरी नजर रखता है।क्या आपने कभी अपने देवर को रोकने की कोशिश

की है। यदि पहले कोशिश नहीं की है तो चुपचाप ना रहकर,अपने देवर को अब वार्निंग दीजिए।

उनसे कहिए कि वह जो कर रहे हैं,वह ठीक नहीं है यदि वह बार-बार ऐसा करेंगे तो आप उन पर

केस कर देंगी।अपने देवर को यह भी बताइए कि,अपनी भाभी पर बुरी नजर रखना या किसी भी

औरत पर बुरी नजर रखना एक गुनाह होता है। आपने अभी तक बहुत कुछ सहा है लेकिन अब

आप चुप नहीं रहेंगी और अब आप कानून का सहारा लेंगी।

हो सकता है कि आपकी इन सभी बातों को सुनकर आपका देवर थोड़ा डर जाए और वह आपको

परेशान करना बंद कर दें। लेकिन फिर भी यदि उसकी आदत ना सुधरे तो आप जरूर पुलिस

में शिकायत कीजिए अपने देवर के इस बुरी आदत के विषय में। 

हो सकता है आपके पति जो आप पर विश्वास ही नहीं करते हैं वह आप पर और नाराज हो जाए।

आप पर तरह-तरह के सवाल उठेंगे हो सकता है,आपके चरित्र पर भी दाग लग जाएगा।

लेकिन आपको डरना नहीं है क्योंकि हमारे भारत देश का सरकार अब महिलाओं के लिए बहुत

अच्छे-अच्छे कानून लेकर आया है।

ये भी पढे नॉर्मल डिलीवरी के उपाय जानना चाहती हु। मुझे सिजेरियन नहीं करवाना।

 महिलाओं पर बुरी नजर रखने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा कानून की ओर से दी जाती है

और आपके देवर जो आपके साथ कर रहे हैं वह 1 गुना ही है जिसके लिए उन्हें सजा जरूर मिलेगी।

अपने पति को समझाने का प्रयास कीजिए और अपने देवर को सजा दिलवाएं

आपके पति आप पर विश्वास नहीं कर रहे हैं क्योंकि आपने देवर के विषय में,अपने पति से बात बताया है।

आपका देवर आपके पति का भाई है।कोई भी भाई अपने भाई के खिलाफ यह सब बातें सहन नहीं कर पाएगा

इसलिए आपके पति भी अपने भाई के इस आदत के विषय में जानकर परेशान होंगे।

लेकिन आपको अपने पति को यह एहसास दिलाना होगा कि,आप गलत नहीं बोल रही हैं।

आप सच बोल रही हैं इसके लिए आपको खुद ही अपने पति का विश्वास जीतना होगा।

जब आपके देवर आप पर बुरी नजर डालते हैं या आपके साथ कोई बदतमीजी करते हैं तो आप कभी

उसे रिकॉर्ड कर लीजिए या फिर अपने पति को बोलिए,इस सच का पता लगाने के लिए और जब

सच सामने आ जाएगा,तब आप दोनों पति-पत्नी मिलकर अपने देवर के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाईए

और उसे कानून के हाथों में सौंप दिजिए।

इस तरह से आपको अपने पति का भी साथ मिलेगा और आपके देवर को भी कड़ी सजा मिलेगी।

आपके इस कठिन कदम से और भी महिलाओं को हिम्मत मिलेगी जो इस तरह के वारदातों की शिकार होती हैं।

Related Articles

Back to top button
मर जाएगी मगर तुम्हें कभी नहीं छोड़ेगी कोई भी स्त्री सफल पति-पत्नी संबंध ऐसे बनायें लड़की देती है ये संकेत जब वह तुमसे संबंध बनाने को इच्छुक होती है। बस में लड़कियों के लिए 5 सुरक्षा टिप्स कॉलेज की लड़की गूगल पर चुपके से क्या सर्च करती है?