बचत के तरीके | bachat ke tarike
बचत के तरीके | bachat ke tarike एक वक्त था। जब एक रुपए में बहुत कुछ मिल जाता था।
आज एक वक्त हैं जब ₹100 में भी हमें बहुत कम सामान मिलता है।
इसका साफ अर्थ है कि महंगाई आज प्रचुर पैमाने में बढ़ चुकी है।
जब महंगाई बढ़ती है तो हर व्यक्ति बहुत बड़ी समस्या से गुजरता है।
दिमाग काम नहीं करता कि कैसे बचत करें?
क्या आप भी बढ़ती भी महंगाई से परेशान है? क्या आप बचत के तरीके जाना चाहते हैं।
यदि आपका जवाब हां है। तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।
आज हमारे ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बचत करने के तरीकों के बारे में बताएंगे।
पैसे बचत करने का लाभ क्या है?
बचत करने का एक नहीं बल्कि ढेर सारे लाभ हैं।
यदि सही वक्त पर बचत हो तो वह मुसीबत के वक्त काम आता है।
यदि हम बचत नहीं करेंगे तो मुश्किल वक्त पर हमारा साथ कोई नहीं देगा।
बचत से तात्पर्य केवल पैसों की बचत से नहीं है।
बल्कि उन संसाधनों के बचत से भी हैं।
जिनका हम हर दिन इस्तेमाल करते हैं।
जैसे- गैस, इलेक्ट्रिक, पैसा, डीजल, पेट्रोल आदि।
बचत से इंसान को आत्मनिर्भर बनता है
जो इंसान बचत करता है। उसे जिंदगी में कभी भी किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ता है।
इस से व्यक्ति मुश्किल वक्त में किसी पर भी आश्रित नहीं होता है।
बचत करने वाला इंसान औरों की भी मदद करने में सक्षम होता है। सेविंग करने वाला इंसान
आमतौर पर भले ही कंजूस कहलाए। लेकिन वह वास्तव जीवन का नायक होता है।
आसानी से बचत करने के तरीके
मनुष्य यदि बचत कुछ करना चाहता है। तो वह है उसका अपना खुद का पैसा।
पैसा हर इंसान बहुत ही मेहनत से कमाता है। हर इंसान के मन में पैसे को बचाने की इच्छा रहती है।
यदि आप भी उनमें से एक है। तो हम आपको तरीका जरूर बताएंगे।
- कोशिश कीजिए कि जितना है उतने में संतुष्ट रहें। आप की जितनी आय हैं।
- आप उस अनुसार ही अपना बजट तय करें। जिससे आप की बचत भी हो सके और आपका हर काम भी हो जाए।
- जब भी कुछ सामान खरीदे अच्छे से मोलभाव करके ही खरीदें।
- हर महीने सर्विंग्स में कुछ पैसे बैंक अकाउंट में जरूर जमा करें।
बिजली की बचत
- महंगाई के बढ़ते दौर में लोगों को झटका तब लगता है।
- जब घर के बिजली का बिल जरूरत से ज्यादा आ जाता है।
- ऐसे में कोशिश कीजिए कि ” घर में जब जरूरत ना हो तो बिजली का प्रयोग बिल्कुल ना करें।”
- दिन में कोशिश कीजिए की प्राकृतिक रोशनी में ज्यादा रहे। इससे बिजली की भी बचत होगी।
- इस तरह से आप के बिजली का बिल कम आएगा और आप की बचत भी होगी।
ईंधन की बचत
देखिए कुछ संसाधन ऐसे हैं। जिन्हें हम वापस नहीं पा सकते हैं।
पेट्रोल-डीजल उन्हीं में से एक है। आज हम जितनी मात्रा में पेट्रोल-डीजल का प्रयोग कर रहे हैं।
भविष्य में अगली पीढ़ी इनका प्रयोग कर भी पाएगी या नहीं मालूम किसी को।
इसलिए जब भी आपकी गाड़ी ट्रैफिक में हो तो कोशिश कीजिए अपनी गाड़ी के इंजन को बंद रखने की।
जरूरत ना हो तो वाहन का प्रयोग ना करें। साइकिल या ऑटो रिक्शा में जाने का प्रयास करें।
इस तरह से आप ईंधन की बचत कर सकते हैं।
गैस की बचत
रसोई घर में जिस एलपीजी सिलेंडर का प्रयोग किया जाता है।
उस एलपीजी सिलेंडर का भी वर्तमान समय में बहुत दाम बढ़ चुका है।
ऐसे में यदि हम एलपीजी की बचत नहीं करेंगे। तो हम खुद ही मुसीबत में पड़ जाएंगे।
कोशिश कीजिए की गैस का फ्लेम कम करके खाना पकाएं।
हमेशा गैस जरूरत ना होने पर सिलेंडर से बंद करके रखे।
गोल बर्तनों का प्रयोग गैस में बिल्कुल भी ना करें क्योंकि यह गर्म होने में बहुत समय लेता है।
दोस्तों आप इस तरीके से बचत कर सकते हैं। छोटी-छोटी बचत से बड़ी-बड़ी बचत होती है।
यदि आप आज थोड़ा-थोड़ा बचत करेंगे तो कल भविष्य में आपको यही बचत लाभ प्रदान करेगा।