मेरे चरित्र पर पति शक करता है
मेरी शादी को 5 साल हो गये है। मै एक cute बच्ची की माँ हु। मेरे चरित्र पर पति शक करता है
उसका स्वभाव बहुत ही शकी है। वह सिर्फ मुझपर ही नहीं, अपनी बहन पर भी शक करता है।
यू कहने को तो पति पत्नी का रिश्ता प्यार भरा होता है। इस रिश्ते में, थोड़े बहुत खट्टे मीठे अनुभव तो होते ही रहते हैं।
लेकिन जब शक जैसी बीमारी उत्पन्न होने लगती है। तो अच्छे से अच्छा रिश्ता भी खराब हो जाता है।
फिर चाहे वह शक दोनों में से किसी को भी हो। शक किसी भी शादीशुदा जिंदगी में दरार पैदा करने के लिए काफी होता है।
उसके ऐसे स्वभाव के कारण मै बहुत परेशान हो गई हु। तलाक लेने की इच्छा होती है। क्या करू ?
हमारी सलाह : मेरे चरित्र पर पति शक करता है । क्या करूं?
शक का कीड़ा तो उसे दूर करने के लिए करें ये उपाय
यदि आपके पति बात बात पर आप पर शक कर रहे हैं। तो यह आपके रिश्ते में बिना मतलब का तनाव पैदा कर सकता है।
शक करने की वजह पता करें
हर चीज के पीछे कोई न कोई कारण जरूर होता है। आपके पति के शक करने की कोई वजह भी
तो जरूर होगी नहीं जरूर होगी। सबसे पहले आपको इस वजह को ही जाना है कि आखिर आपके
पति आप पर शक कर क्यों रहे हैं। यदि आप उस वजह का पता कर लेती हैं। तो आप आगे से
थोड़ा ध्यान रख कर, अपने पति के शक को दूर करने की कोशिश कर सकते हैं।
जिस भी चीज को लेकर आपके पति आप पर शक कर रहे हैं। आपको उस चीज को अपनी जिंदगी
से दूर कर देना चाहिए। अगर आपकी थोड़ी सी कोशिश से आपका रिश्ता बच सकता है।
तो इसमें कोई बुराई नहीं है।
पति की बात माने
कई बार ऐसा होता है कि आप अनजाने में अपनी पति की कोई बात टाल देती है। लेकिन आपकी
यही बात आपके पति के मन में आपके लिए शक पैदा कर देती है। अगर आपके पति को भी
आपका कहीं आना जाना या किसी से मिलना पसंद नहीं है। तो आपको उनकी पसंद के ध्यान में
रखते हुए वहां आना जाना बंद कर देना चाहिए। ऐसा करने से आपके पति का आपके लिए विश्वास
भी प्रबल होगा। इसके साथ ही वह आप पर शक करना भी छोड़ देंगे।
फोन के इस्तेमाल में सावधानी
अगर पति पत्नी के बीच में फोन शक की वजह बना हुआ है। तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर
रखना चाहिए। देर रात तक फोन का इस्तेमाल बिल्कुल बंद कर दे। किसी भी अनजान नंबर से कॉल
या मिस कॉल आने पर पति को जरूर बता दें। क्योंकि यदि आपके पति को इस बात की जानकारी
होगी। तो आप पर किसी तरह का शक नहीं आएगा।
पति से जरूर करें बात
बातचीत करने से किसी भी मुश्किल का हल संभव होता है। तो इस मसले पर भी अपने पति से बात
करके शक करने की वजह जरूर पूछें। यकीन करें, यदि आप अपने पति से प्यार से बात करेंगे।
तो वह आपको खुल कर अपने दिल की बात बताएंगे। जिस भी बात पर आपके पति शक कर रहे हो।
तो उस बात के लिए पति को विश्वास से दिलाएं। अगर आप, अपने पति के सामने आत्मविश्वास से खुद
को सही साबित करने की कोशिश करेंगे। तो जरूर आप दोनों का रिश्ता फिर से मधुर बन जाएगा।