शादी विवाहसंबंध

एक बच्चे की माँ हु। शादी के 3 साल बाद घरवाले बुला रहे हैं। क्या करू ?

घर से भागकर,शादी की थी।एक बच्चे की माँ हु।मेरी शादी को 3 साल हो चुके है। घरवाले बुला रहे हैं।

मैं एक लड़के से,बहुत प्यार करती थी।हम दोनों एक साथ,एक ही कॉलेज में पढ़ते थे।मेरे घरवाले मेरी शादी,कहीं और करना चाहते थे।मैं ऐसा नहीं चाहती थी।क्योंकी मैं जिस लड़के से प्यार करती थी,उसी के साथ ही शादी करना चाहती थी।मेरे परिवार वाले,मेरी पसन्द के लड़के के साथ शादी से बहुत खिलाफ थे।जब मेरे घर वालों ने किसी दूसरे लड़के के साथ मेरी शादी करने के लिए मेरे ऊपर दबाव बनाया।तब मैंने घर से भागकर अपनी पसंद के लड़के के साथ कोर्ट में शादी कर ली थी।अब मेरी शादी को 3 साल हो चुके हैं।मेरे एक बेटा भी है।मेरे ससुराल वाले बहुत अच्छे हैं।वो मुझे बहुत प्यार करते हैं,और मेरा पूरा साथ देते हैं।अब मेरी शादी के 3 साल बाद मेरे घर वाले मुझे बुला रहे हैं आप बताइए मैं क्या करूं,क्योंकि मैंने उनकी बिना मर्जी के भाग कर शादी की थी।कृपया मुझे कोई समाधान बताइए।

ये भी पढे पति बेरोजगार है। बैंकवाले परेशान करते है। धनप्राप्ति के आसान उपाय बताइये – (myjivansathi.com)

हमारा सुझाव : घरवाले बुला रहे हैं।

अपने घर वालों पर,विश्वास रखना होगा। और इतना तो आप जानते हो,कि आपके घर वाले कैसे हैं।

तो आप क्यों इतना परेशान हो रही हो? क्योंकि, 3 साल में उन्होंने आपके बिना अपने घर को देखा है।

घरवालों को आपके बिना,आपके घर में बहुत बुरा लग रहा होगा। जब इंसान अपनों से,बहुत दूर रहने लग जाता है

नातो उसकी दूर जाने के बाद ही अहमियत समझ में आ जाती है।अच्छे अच्छे इंसान का दिमाग अपनो से

दूर होने पर,बदल जाता है।आप तो उनकी बेटी है,फिर क्यों घबरा रही हो।आप जाओगे नहीं तो पता

कैसे चलेगा,फिर आपके ससुराल वाले भी आपका पूरा साथ दे रहे हैं।आपको बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए।

 अक्सर देखा गया है कि लड़की कोट मैरिज कर लेती है, तो ससुराल वाले साथ नहीं देते हैं,

वो चाहते ही नहीं है कि,कोई भी लड़की अपने मायके वाले मिले।अगर आपके ससुराल वाले आपको पूरा

सपोर्ट कर रहे हैं।आपको अपने घरवालों से सबसे पहले फोन पर बात करनी चाहिए।

घरवालों को जांच लो

उसके बाद उनका व्यवहार देखें कि आपको उनकी बातों से कैसा लग रहा है। आपने उस घर में

जन्म लिया हैअपने घर के छोटे से छोटे बड़े से बड़े सभी लोगों के व्यवहार के बारे में

बहुत अच्छे से जानती होंगी, इसीलिए पहले फोन पर बात करके, उसके बाद कोई अपना फैसला बना

आपको डरना बिल्कुल भी नही चाहिए। आपने कोर्ट में शादी की है। आपके पास पूरे कागज है,

और कानूनी कार्रवाई पूरी कर रखी है। ऐसा तो हो नहीं सकता कि वह अब आपकी शादी को

तोड़ने की कोशिश करेंगे, इसलिए आप इतना घबरा रही है, और नेगेटिव सोच रही है।

हर बात का समाधान बात करने से ही निकलता है।

 आमने सामने बैठ कर या फिर फोन पर बात करके, हम हर बात का हल निकाल सकते हैं।

आपके साथ आपके ससुराल वाले हैं, तो आप पहले फोन पर बात करके या आप उनसे आमने सामने

मिलकर बात कर सकते हैं। वह आपको देखकर बहुत खुश होंगे, क्योंकि आपके साथ एक बच्चा

ओर एक अच्छी हैप्पी फैमिली है। इससे उन सब को बहुत खुशी मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
मर जाएगी मगर तुम्हें कभी नहीं छोड़ेगी कोई भी स्त्री सफल पति-पत्नी संबंध ऐसे बनायें लड़की देती है ये संकेत जब वह तुमसे संबंध बनाने को इच्छुक होती है। बस में लड़कियों के लिए 5 सुरक्षा टिप्स कॉलेज की लड़की गूगल पर चुपके से क्या सर्च करती है?