निजी सीक्रेटरिलेशनशीपलाईफ स्टाइललिव्ह इनशादी विवाहसंबंध

गर्लफ्रैंड को खुश करने के लिए क्या करें उपाय?

मै 26 साल का नौजवान हु। मेरा नाम अनील है। मैं एक युवती से पिछले 2 वर्षों से प्यार करता हूं। लेकिन एक महीने पहले हम एक पार्क में बैठकर आपस में बातें कर रहे थे। बात करते-करते शाम हो गई थी। थोड़ा अंधेरा भी हो रहा था। तो बस मैंने गर्लफ्रेंड को अकेला पाकर मैंने उसे बांहों में लेने का प्रयास किया या यूं कह लिजिए कि मैं रोमांस के मूड में आ चुका था। पहले तो उसने मुझे मना नहीं किया। लेकिन …

अचानक उसने मुझे धक्का दिया और वहां से निकल पड़ी। मैंने उसे रोका। बहुत बार फोन करने का प्रयास किया। लेकिन फोन की घंटियां बजने के बाद भी। वह फोन नहीं उठा रही थी।  फिर उसी रात फोन पर कभी ना मिलने को उसने कह दिया। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं? एक महीने से हम मिले भी नहीं, उसे फोन कर रहा हूं तो वह काट दे रही है व अब मुझसे मिलने भी नहीं आती? गर्लफ्रैंड को खुश करने के लिए क्या करें उपाय? girlfriend ko khush karne ke liye kare ye upay

गर्लफ्रैंड को मैने नाराज़ कर दिया है, उसे मनाने के लिए क्या करुं?

आपको क्या लगता है कि आपने जो उनके साथ हरकत किया। उसके बाद वह आपसे मिलने आएगी? जरा यह सवाल अपने आपसे पूछिए। आपकी गर्लफ्रेंड तो क्या दुनिया की कोई भी लड़की कभी उसके मर्जी के खिलाफ उसको छूने नहीं दे सकती है। यहां तो आपने अपनी गर्लफ्रेंड को उसकी मर्जी के ख़िलाफ़ छूने का प्रयास किया है।

हमारे देश के कानून व्यवस्था में भी किसी लड़की को उसकी मर्जी के खिलाफ छूना एक गुनाह है और आपने 1 गुनाह ही किया है और इस गुनाह की कोई माफ़ी नहीं होती है। लेकिन फिर भी आप चाहते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे एक बार मिलकर बात करें। तो जरूर हम उसके लिए आपको तरकीब बताएंगे।

गर्लफ्रेंड को मैसेज कीजिए कि आप उनसे एक बार मिलना चाहते हैं

आपने अपनी गर्लफ्रेंड को बहुत बार फोन किया है। उन्होंने आप से साफ़ कह दिया है कि वह आपसे कभी मिलेगी नहीं और आप से वह सारे संपर्क तोड़ देना चाहती है। हालांकि, वह अपनी जगह पर बिल्कुल सही है। लेकिन आप अभी भी चाहते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड आप से बात करें। तो इसके लिए आपको उन्हें मनाना होगा। कॉल नहीं उठा रही तो आप गर्लफ्रैंड को खुश करने के लिए मैसेज कीजिए और कहिए कि आप उनसे एक बार मिल कर बात करना चाहते हैं। girlfriend ko khush karne ke liye kare ye upay

उनको अकेले नहीं बल्कि अपनी किसी खास दोस्त के साथ आने के लिए कहिए

आपने जो हरकत अपनी गर्लफ्रेंड के साथ की है उसके बाद शायद ही वह अकेले कभी आपसे मिलने आएगी और यही वजह हो सकता है कि वह आपसे अकेले मिलने के लिए ना आएं। उनको थोड़ा हल्का महसूस कराने के लिए कहिए कि वह जब भी आप से मिलने आएं। तो अकेले नहीं बल्कि किसी खास दोस्त को साथ में लेकर आएं। ताकि उनको आप से डर ना लगे।

अपनी गर्लफ्रेंड को सार्वजनिक जगह पर बुलाएं

अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए किसी सार्वजनिक जगह का चयन करें। जहां वह आसानी से बिना किसी डर के आकर आपसे मिल सकें क्योंकि अगर आप सुनसान जगह पर उनको बुलाएंगे। तो वह कभी भी आपसे मिलने नहीं आएगी। इसलिए ऐसी जगह पर बुलाएं। जहां पर लोगों की संख्या ज्यादा मात्रा में होती है। सार्वजनिक स्थानों पर आप अपने बातों को ठीक से ना कह पाएं। लेकिन गर्लफ्रैंड को खुश करने के लिए उनसे माफ़ी तो मांग सकते हैं।

शर्म भूल कर उनसे माफ़ी जरूर मांगे

अपनी गर्लफ्रेंड के सामने आपको सर झुका कर उनसे माफी मांगना चाहिए। ताकि उनका दिल आपके लिए थोड़ा सा पिघले। यदि आप उनसे माफी नहीं मांगेंगे तो वह आपके प्रति और आकर्षित नहीं होगी और ना ही वह आपसे बात करने की कोशिश करेगी। इसलिए अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए सबसे पहले उससे माफी मांगे उनसे कहिए कि आपका उद्देश्य उन को चोट पहुंचाना नहीं था। बस परिस्थिति को देखकर आपके अंदर ना जाने कैसे रोमांस की भावना उत्पन्न होने लगी और आप ऐसा कर बैठे हैं। लेकिन हां अब दोबारा से इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे और कभी भी उन्हें उनकी मर्जी के खिलाफ नहीं टच करेंगे।

कभी-कभी हम अपनी जिंदगी में जाने अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं। जिसका अंजाम हमें बहुत भुगतना पड़ता है और आपके द्वारा की गई गलती भी उन्हीं गलतियों में से एक है। यदि आप चाहते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड आपके लाइफ में वापस आ जाएं। तो उनसे माफ़ी ज़रूर मांगिए। इस तरह से देखिए आपकी गर्लफ्रेंड जो आपसे नाराज थी। वह धीरे-धीरे आपको माफ कर देंगी और आपकी एक स्वतंत्र जीवन संगिनी बनकर रहेंगी।

Next ad

Related Articles

Back to top button