रिलेशनशीपशादी विवाहसंबंधसलाह / मार्गदर्शन

मेरे पहले प्यार के बारे में बता दिया तब से पति तलाक मांग रहा है | क्या करूँ?

मै मेरा नाम तो नहीं बता सकती पर मेरी परेशानी आप ही हल कर सकते है। पति तलाक मांग रहा है

मेरी शादी को 8 साल हो गये है। मुझे 2 बेटे है। शादी के 1 साल बाद नौकरी छोड़ दी।हाऊसवाइफ हु

वैसे तो पति मुझसे बहुत प्यार करते है। मेरे अच्छे कामों की सराहना भी करते है। पैसों की कमी नहीं।

सांस ससुर तो मुझे अपनी बेटी ही मानते है। एक तरह से हमारी फॅमिली सपनों का महल ही है। मगर

4 महिना पहले मैंने एक गलती कर दी। ये सोचकर की, पति ये बात ज्यादा सिरियस नहीं लेंगे, मैंने

अपने पूर्व प्रेमी के बारे में उनको बता दिया। अब मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं यह भी बता दिया। मगर

तब से पति मुझसे बात नहीं करते। मुझे बार बार तलाक मांग रहे है। क्या करू?

सलाह मशविरा : मेरे पहले प्यार के बारे में बता दिया तब से पति तलाक मांग रहा है

अपने पति को अपने पहले प्यार के बारे में बता कर आपने बहुत अच्छा काम किया है।आपका यह अच्छा पन

बताता है कि आप एक सच्ची और नेकदिल महिला है। सच्चे व्यक्ति इस दुनिया में बहुत कम मिलते हैं।

इस बात को आपके पति को समझना चाहिए। दुनिया में फरेबी लोग अच्छे पन का नाटक कर सकते हैं।

लेकिन वह कभी सच नहीं बोलते। इसलिए अपने पति को यह एहसास दिलाए कि आप उनके लिए बेस्ट है और

तलाक हर प्रॉब्लम का सलूशन नहीं होता। साथ ही यह भी बताएं कि अगर आप चाहती तो सच छुपा सकती

थी और अपने मैरिड लाइफ को एंजॉय कर सकती थी। लेकिन आपने सच बताना ज्यादा जरूरी समझा।

पति  को समझाइए ताकि तलाक ना लेना पड़े। क्या करूँ?

पति से कहिए कि रिश्ता तो वह तोड़ देंगे लेकिन क्या वह अपने दिल से आपको उतार पाएंगे

अपने पति से आप कहिए कि तलाक लेने से क्या वह आपको भूल जाएंगे। कारण जल्दबाजी में हम फैसले

तो ले लेते हैं। लेकिन जल्दबाजी में लिए गए फैसले ही बाद में हमें बहुत ज्यादा तकलीफ देते है।

जब आप यह प्रश्न करेंगी तो आपके पति के चेहरे से ही आप को साफ़ पता चल जाएगा कि वह आपको पसंद

करते हैं या नहीं। यदि आपको रिश्ते को बचाने का थोड़ा सा भी संकेत मिले। तो आप अंत तक कोशिश

कीजिए अपने रिश्ते को बचाने की।

क्या करूँ? : पति को प्यार दीजिए

पति को इतना प्यार दीजिए कि वह आपके अतीत को भूल जाए एवं आपको दिल से हमेशा के लिए अपना लें

जब अच्छा खासा रिश्ता तलाक जैसे मोड़ पर आ जाता है। तब बहुत तकलीफ होती है उस व्यक्ति को जो इस

रिश्ते को बचाना चाहता है। लेकिन उसे कोई भी रास्ता नहीं सूझ रहा है। शादी को 8 साल भी हो गये है

ऐसे में यदि एक के भी मन में रिश्ते को बचाने की उम्मीद जगती हैं। पति तलाक मांग रहा है तो

तो अपने पति या पत्नी को ऐसे समय में बहुत ज्यादा प्यार देने की कोशिश कीजिए।

ताकि वह आपके प्यार में पड़कर आपके अतीत में क्या हुआ। यह सभी बातें भूल जाएं।

प्यार बहुत ताकतवर होता है। इसलिए अपने प्यार से अपने पति के दिल को जीतने की कोशिश कीजिए।

पति से कहिए कि आप उनके साथ ही रहना चाहती हैं

यदि आपके पति तलाक लेने के लिए बार-बार जोड़ दे रहे हैं। साथ ही आपसे साइन के लिए कह रहे हैं।

ऐसे में यदि आप नहीं चाहती हैं कि तलाक हो। तो उनसे कहिए की आप सच में उनसे तलाक नहीं

चाहती हैं क्योंकि आप अपने इस रिश्ते में बहुत खुश हैं।

अतीत और वर्तमान में फर्क क्या है पति को समझाइए

पति से कहिए की आपका प्रेमी अतीत में था। लेकिन वर्तमान में आप केवल अपने पति से ही प्यार करती हैं।

आप मरते दम तक उनसे ही प्यार करना चाहती हैं। किसी भी रिश्ते को जोड़ने में जितना वक्त लगता है।

उससे बहुत ही कम समय तोड़ने में लगता है। अपने पति को यह अहसास दिलाएं कि आपका और

आपके पति का बंधन इतना मजबूत है। इसलिए इसमें कोई तीसरा कभी भी बांधा सृष्टि नहीं कर सकता।

तलाक के बदले आप उनसे एक मौका चाहते है। अपने आप को साबित करने के लिए।

इ तरह से आप खुद को साबित कर सकती है एवं तलाक जैसी परिस्थिति से बच सकती हैं।

Next ad

Related Articles

Back to top button