RELIGION AND SPIRITUALITYज्योतिषत्योहारधार्मिकपरंपराभविष्यराशीभविष्यवास्तुशास्त्र

गृह प्रवेश मुहूर्त 2024 | गृह प्रवेश तिथियां 2024

दोस्तों, नया घर हर किसी का सपना होता है तभी तो इतनी मेहनत के बाद लोग घर बना पाते है। अगर आप कोई नया घर खरीद रहे है तो ये बहुत ही जरूरी होता है कि आप उस नये घर में उचित समय पर प्रवेश करें ताकि आपका जीवन सुखमय हो । आपने कई लोगों को शुभ मुहूर्त पर ही गृह प्रवेश करते देखा होगा क्योंकि इसका आपके घर की सकारात्मक ऊर्जा पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। 2024 गृह प्रवेश के दिन और शुभ मुहूर्त

गृह प्रवेश मुहूर्त 2024 | गृह प्रवेश तिथियां 2024

नये घर में प्रवेश करने से पहले ये बहुत आवश्यक होता है कि आप शुभ तिथि या मुहूर्त  पर ही अपने नए घर में रहने जाएं तो चलिए जानते है कि गृह प्रवेश मुहूर्त  2024 या गृह प्रवेश तिथियां 2024 कौन कौन सी है।

एक साल में 12 महीने होने के बावजूद इनमें से कई महीनों को गृह प्रवेश के लिए शुभ नही माना जाता है। इसके अलावा शुभ महीनों में भी आपको शुभ घड़ी में ही नए घर में जाना चाहिए तो चलिए पता करते है गृह प्रवेश तिथियां 2024 के बारे में :-

जनवरी   2024 में गृह प्रवेश के लिए शुभ तिथियां:

गृह प्रवेश तिथिदिननक्षत्रतिथिमुहूर्त का समय
3 जनवरी 2024बुधवारउत्तरा फाल्गुनीसप्तमीसुबह 7 : 14 से लेकर दोपहर 2 : 46 तक

फरवरी 2024 में गृह प्रवेश के लिए शुभ तिथियां :

गृह प्रवेश तिथिदिननक्षत्रतिथिमूहर्त का समय
12 फरवरी, 2024सोमवार उत्तर भाद्रपदतृतीयादोपहर 2:56 से लेकर 05 :44 तक
14 फरवरी , 2024बुधवाररेवतीपंचमी07 : 01 पूर्वाह्न से लेकर 10 : 43 पूर्वाह्न तक 
19 फरवरी, 2024सोमवारमृगशीर्षदशमी , एकादशीप्रातः 06 : 57 से 10 : 33 पूर्वाह्न तक
26 फरवरी , 2024सोमवारउत्तरा फाल्गुनीद्वितीया, तृतिया06 : 50 पूर्वाह्न से लेकर 04 : 31 पूर्वाह्न , 27 फरवरी 
28 फरवरी, 2024बुधवारचित्रापंचमी04 : 18 पूर्वाह्न से लेकर 06 : 47 पूर्वाह्न, 29 फरवरी
29 फरवरी ,2024गुरुवारचित्रापंचमीप्रातः 06 : 47 से लेकर 10 : 22 पूर्वाह्न तक

मार्च 2024 में गृह प्रवेश के लिए शुभ तिथियां

मुहूर्त की तिथिदिननक्षत्रतिथिमुहूर्त का समय
2 मार्च, 2024शनिवारअनुराधासप्तमी02 : 42 अपराह्न से 06 : 44 पूर्वाह्न तक , 3 मार्च
6 मार्च , 2024बुधवारउत्तरा आषाढ़एकादशी02 : 52 अपराह्न से लेकर 04 : 13 पूर्वाह्न तक, 7 मार्च
11 मार्च , 2024सोमवारउत्तरा भाद्रपद, रेवतीद्वितीया10 : 44 पूर्वाह्न से लेकर 6 : 34 पूर्वाह्न , 12 मार्च 
15 मार्च , 2024शुक्रवार रोहिणीसप्तमी10 : 09 अपराह्न से लेकर 06 : 29 पूर्वाह्न तक , 16 मार्च
16 मार्च, 2024शनिवाररोहिणी , मृगशीर्षसप्तमीप्रातः 06 : 29 से लेकर रात्रि 09 : 38 तक 
27 मार्च, 2024बुधवारचित्राद्वितीयाप्रातः 06 : 17 से सायं 04 : 16 तक
29 मार्च, 2024शुक्रवारअनुराधापंचमी08 : 36 अपराह्न से लेकर 06 : 13 पूर्वाह्न , 30 मार्च 
30 मार्च, 2024शनिवारअनुराधापंचमीप्रातः 06 : 13 से लेकर रात्रि 09: 18 तक

अप्रैल 2024 में गृह प्रवेश के लिए शुभ तिथियां

मुहूर्त की तिथिदिननक्षत्रतिथीमुहूर्त का समय
3 अप्रैल, 2024 बुधवारउत्तरा अषाढ़दशमी06 : 29 अपराह्न से लेकर 09 : 47 अपराह्न तक 

मई 2024 में गृह प्रवेश के लिए शुभ तिथियां

मई 2024 में गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ मुहूर्त उपलब्ध नही है।

 जून 2024 में गृह प्रवेश के लिए शुभ तिथियां

जून 2024 में गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ मुहूर्त उपलब्ध नही है।

Next ad

Related Articles

Back to top button