शादी विवाहसंबंधसलाह / मार्गदर्शनस्पेशल

मैं प्रेग्नेंट हूं, पति तलाक दे रहा है क्या करूँ?

मेरी शादी पिछले साल हुई थी। पति नेवी में कार्यरत है।बीए पास हु। प्रेग्नेंट हूं, पति पति तलाक दे रहा है क्या करूँ?

शुरुवात से ही पति, सांस और ननद को मै अच्छी नहीं लगती थी। कोई न कोई बहाना बनाकर मुझे

जलील करने के सिवा उन्होंने कुछ काम नहीं किया। मै सहती रहती हु, क्योंकि मेरे माँ बाप गरीब है।

मेरे शादी के लिये जमीन गिरवी रखी थी, अभीतक उसका ब्याज भी चुकाया नहीं गया। मगर प्रेग्नेंट

होने के कारण मै मायके में ही हु। अचानक पति का फोन आया की, “मै तुम्हें तलाक दे रहा हु।

कितने पैसे चाहिये बोलो।” और गुस्से में फोन रख दिया। बाद में मैंने कॉल करने की कोशिश की मगर

उठाया नहीं। मै तलाक लेना नहीं चाहती। तलाक की वजह भी समझ नहीं पाई। मेरे माँ बाप परेशान है।

क्या करू समझ में नहीं आ रहा। प्रेग्नेंट हूं प्लीज मदद करिए।

हमारी सलाह : पति तलाक दे रहा है क्या करूँ?

बहुत-बहुत शुभकामनाएं कि आप मां बनने वाली हैं। लेकिन आपके पति आपको ऐसी परिस्थिति में

तलाक देना चाहते हैं, इसके पीछे का कारण क्या है?

हम आपके इस परिस्थिति को समझ सकते हैं और हम आपको समाधान भी जरूर देंगे।

आपके पति से तलाक लेने का कारण पूछिए?

यदि आप अपने पति से तलाक नहीं चाहती हैं और आपके पति आपसे तलाक लेना चाहते हैं,

वह भी आपके प्रेगनेंसी के वक्त तो आप उनसे इस तलाक के पीछे का कारण पूछिए।

आपको तलाक के पीछे का कारण सही लगता है और गलती आपकी है तो आप अपनी गलती को सुधारने का प्रयास कीजिए।

यदि तलाक के पीछे का कारण,कुछ और ही वजह है, तो उस वजह को ठीक करने की कोशिश कीजिए।

अगर आपके पति का अफेयर है किसी अन्य औरत के साथ तो आप अपने पति से साफ कह दीजिए कि

आप मां बनने वाली हैं और ऐसे में आपके पति का अफेयर होना शोभा नहीं देता।

आप अपने पति से कहिए कि आपको इस वक्त उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

पति को अपनी परिस्थिति के विषय में समझाइए?

यदि आपके पति आपकी किसी भी बात को सुनना नहीं चाहते, तो उनसे बस एक ही बात कहिए कि आप

उन्हीं के बच्चे की मां बनने वाली हैं। आप के गर्भ में जो बच्चा पल रहा है वह आपके पति का ही है,

ऐसी परिस्थिति में आपके पति आपको तलाक देकर नहीं जा सकते क्योंकि बच्चे का दायित्व एक मां का

नहीं बल्कि मां एवं पिता दोनों का ही होता है।आपको उनको पूर्ण रूप से भावुक करना है।

उनसे कुछ ऐसा कह दीजिए जिससे वह भावुकता में पड़ जाए और आपसे तलाक लेने की बात को वह पूर्ण रुप से भूल जाएं।

यह सभी प्रयास आपको करना है। यदि सभी प्रयास करके आप थक चुकी हैं और आपके पति अपनी बात

पर अड़े हुए हैं, तो फिर उन्हें तलाक दे दीजिए। जोड़ एवं जबरदस्ती से कुछ भी हासिल नहीं होता।

चाहे वह पति का साथ हो या कोई अन्य चीज। लेकिन आपको हारना नहीं है। आप मां बनने वाली हैं

और आपको खुद को उस काबिल बनाना है। जिससे आप अपने बच्चे को एक मां एवं पिता दोनों का प्यार दे सके।

मुश्किल वक्त निकालने की कोशिश करो, अच्छा वक्त आएगा

जिंदगी में मुश्किल घड़ी हर किसी के जीवन में आता है। आपके जीवन में भी आया है।

समय के साथ सब कुछ बदल जाता है आपका यह दर्द भी बदलते वक्त के साथ बदल जाएगा।

जिस दिन आप मां बनेंगी उस दिन आप एक संकल्प लीजिएगा कि आपको अपने बच्चे को एक अच्छी परवरिश देनी है।

जिससे उसकी हालत कभी आपके जैसे ना हो।

 यदि भविष्य में आपका पति फिर से आप से संबंध रखना चाहेगा तो भूल से भी उनसे कोई रिश्ता मत रखिएगा

क्योंकि जो व्यक्ति आपको आपके प्रेगनेंसी में छोड़कर जा सकता है, उस व्यक्ति को कभी भी माफ नहीं करना चाहिए।

आप चाहे तो किसी एनजीओ की भी मदद इस मामले में ले सकती हैं। यदि आपके पति मान जाए तो

सही और ना माने तो और भी सही। लेकिन आपको सूचना नहीं थी कि आप के गर्भ में एक नन्ही सी

जान पल रहा है जिसे आपको ही बड़ा करना है।

मैं प्रेग्नेंट हूं, पति तलाक दे रहा है क्या करूँ? यह जानकारी या सुझाव आपको पसंद आया हो, तो शेअर जरूर करें।

Related Articles

Back to top button
मर जाएगी मगर तुम्हें कभी नहीं छोड़ेगी कोई भी स्त्री सफल पति-पत्नी संबंध ऐसे बनायें लड़की देती है ये संकेत जब वह तुमसे संबंध बनाने को इच्छुक होती है। बस में लड़कियों के लिए 5 सुरक्षा टिप्स कॉलेज की लड़की गूगल पर चुपके से क्या सर्च करती है?