स्पेशल

माँ शादी तोड़ना चाहती है । इस बात पर घर में विवाद हो रहे है।

मै एक साधारण परिवार की लड़की हु। मेरी शादी अगले महीने है। मैने बी ए किया है। माँ शादी तोड़ना चाहती है

मुझे भाई नहीं है, एक छोटी बहन है। पापा को पैरालिसिस हुआ है। माँ, दादा और दादी के

साथ हमारा परिवार 6 लोगों का है। मेरी छोटी बहन बी एस सी कर रही है। पापा मेरी शादी

को लेकर चिंतित रहते है। तो एक रिश्तेदार से उन्होंने मेरी शादी तय कर दी है। पिछले सप्ताह

मेरे मामा का बेटा मुझसे शादी करने की जिद कर रहा था। उसने माँ को इस बात को लेकर

राजी किया है, की बुढ़ापे में उनकी सेवा वह ही कर सकता है। माँ को लगता है, की मेरी शादी

तोड़कर उसके साथ की जाए। पापा को पता है, की वह एक नंबर का झूठा है। उसको कोई

लड़की नहीं दे रहा है। इसलिए वह मेरी शादी तोड़कर अपना फायदा देख रहा है।

इस बात को लेकर माँ और पापा में झगड़ा चल रहा है। कोई मुझसे मेरी राय नहीं पूछ रहा है।

मै नहीं चाहती की उसके साथ मेरी शादी हो। मैने माँ को मेरा फैसला बताया मगर। वह मुझे

अपरिपक्व समझ रही है। ऐसी स्थिति में मुझे क्या करना चाहिये ? घर में बहुत तनाव है।

प्लीज मुझे सुझाव दीजिए।

ये भी पढे : पतिको मुझमें दिलचस्पी नहीं रही। शादी के बाद वह बदल गया है। – My Jivansathi

हमारी सलाह : माँ शादी तोड़ना चाहती है

आपकी बात से लगता है, की जिसके साथ आपकी शादी तय हुई है, वह लड़का आपको पसंद है।

मामा का आवारा लड़का आपको शादी के लिये पसंद नहीं है और ना ही आपके पापा को। तो अपने फैसले

पर अडिग रहें। और दादा दादी को भी अपनी बात समझा दीजिए। आपकी माँ जरूर इस बात को समझ जाएगी।

शायद उनको अपने भाई के बेटे की करतूत मालूम नहीं है। आप उनको बता दीजिए। उसकी शादी अगर नहीं हो

रही है, इसके पीछे उसका आवारपन ही कारण है, तो माँ को जल्द ही अपने फैसले पर पुनर्विचार करना ही होगा।

आप बिना डरे अपनी बात माँ को बता दीजिए। और ज्यादा बहस न करने की सलाह दीजिए।

हो सकता है, अब उनको ठीक न भी लगे। मगर आपको ये कठोर फैसला करना होगा।

must watch नाखून देखकर बीमारी का पता कैसे लगाये! – Gharelu Nuske हजारों रुपये खर्च न करे

Related Articles

Back to top button