घरवाले मुझे डांन्स की इजाजत नहीं देते । Parents not giving permission to dance
मै एम.एस.सी पूरी करके घर में बैठी हु। करोनाकाल कम होते ही शादी के रिश्ते देखने वाले है। permission to dance
बचपन से मुझे डांस का बहुत शौक रहा है। डांस के प्रति मै बहुत passinate हु। मगर घरवाले मुझे
डांस करने की इजाजत नहीं देते है। वो कहते है, की ,”जब तक तुम छोटी थी, तब तक ये शौक ठीक था।
मगर अब तुम बड़ी हो गई हो। लोगों की नजर ठीक नहीं होती। तुम्हारे बारे में लोग अच्छा नहीं सोचेंगे।
इसलिए तुम डांस नहीं कर सकती”। अब आप ही बताओ, की अगर ऐसा होता तो ऐश्वर्या रॉय, माधुरी
दीक्षित इस मुकाम पर पहुंचते ? उनके बारे में लोग बुरा नहीं सोचते तो मेरे बारे में क्यों सोचेंगे ?
कृपया मुझे बताए, की मेरे घरवालों को कैसे मनाऊ ? या डांस का खयाल छोड़ दु ?
ये भी पढे : पड़ोसी मेरी चुगली करते है। और शादी तोड़ने की कोशिश करते है। – My Jivansathi
हमारी सलाह : permission to dance
हर घर के कुछ उसूल होते है। और माँ बाप चाहते है, की कोई अपने बच्चों पर उंगली ना उठाए।
डांस का शौक बुरी चीज नहीं है। मगर उनका अनुभव कुछ इस प्रकार का हो सकता है। तो इसका
पता लगाए। और कुछ अच्छे उदाहरण भी उनको दिखाए। हो सकता है, की उनका डांस के प्रति
नजरिया बदल जाए। अगर इतना ही शौक है, तो अकेले में अपने रूम में आप डांस कर सकती हो।
तो घरवालों की भी प्रॉब्लेम नहीं होगी। आपका शौक भी शुरू हो जाएगा।