4 साल पति ने छोड़ दिया था। अब साथ रहने की बात कर रहे है। क्या करना चाहिये ?
मेरी शादी को 5 साल हो गये है। मुझे एक बेटा और एक बेटी है। पति ने छोड़ दिया था।
मेरे पति आर्मी में थे।शादी के बाद पति के ड्यूटी पर जाने के बाद घर में मै,सांस, ससुर और एक
अविवाहित ननद इतने लोग थे।मै जितना उस परिवार में घुल मिल जाने की कोशिश करती थी। उतना
वो लोग मुझे लाचार समझ रहे थे। मुझे और मेरे पापा मम्मी के साथ अपमानस्पद बर्ताव करते थे।
मैंने पति को ये बात बताई मगर वो मुझे साथ ले जाने में भी असमर्थ थे।और माँ बाप को उनकी
गलती बताने की हिम्मत भी नहीं थी। मेरी ननद कुछ न कुछ चुगली करती रहती थी। सांस
मेरी गलती ढूंढने के फिराक में रहती थी। और कैसे मेरे पापा ने शादी में गहने कम दिए इसकी
शिकायत करती थी। मै बड़ी मुश्किल से 1 साल उस घर में रह सकी। फिर मै मायके गई।
पति ने भी मुझसे झगड़ा किया। मगर मैंने मेरा फैसला साफ साफ सुना दिया था, की मै अलग
रहना चाहती हु। जब तक आप उस घर में है, मै मायके में ही रहूँगी। पति झगड़कर चले गये।
4 साल तक मुझे पूछा भी नहीं।
पति का सुलह प्रस्ताव
इन 4 सालों में ननद की शादी हो गई, मगर उसके भी सांस के साथ झगड़े होने लगे, और वह
मायके आकर रहने लगी। 1 साल पहले मेरी सांस भी करोना की वजह से गुजर गई। पिछले
महीने मेरे पति मुझे साथ ले जाने को तैयार हो गये थे। मुझे भी लगता है, की आधी जिंदगी
झगड़ते झगड़ते बित गई। अब जिंदगी जीनी भी चाहिये। मेरे घरवाले भी तैयार है। मगर मेरा
एक मन तैयार नहीं हो रहा। जब मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी, ऐसे वक्त में मेरा साथ छोड़नेवाले
व्यक्ति के साथ मुझे रहना चाहिये ? मेरे छोटे बच्चे को बाप के प्यार से वंचित रखा गया, क्या
उसकी भरपाई होगी ? क्या करू ? मै दुविधा में हु
इनको आपके सलाह की जरूरत है पति मेरी सहेली में रुचि ले रहे है। उनके whatsapp पर नजर कैसे रखू ? – (myjivansathi.com)
हमारी सलाह : पति ने छोड़ दिया था।
बहुत दुख की बात है, की आप अपनी जिंदगी हसी खुशी से जी नहीं पाई। मगर ठीक है। शायद आपके
बुरे दिन खत्म होनेवाले है। आपकी तरह ही पति को भी तो अकेलेपन का अहसास हुआ होगा। उन्होंने
भी तो अपनी बीवी बच्चे को मिस किया होगा। मगर पुरुष अपना दुख बताते नहीं है। अब देर से ही सही
उनको अक्ल या गई है, उन्होंने खुद सुलह का प्रस्ताव रखा है, तो अब नई जिंदगी की शुरुआत करिए।
वरना आपके बच्चे को हमेशा के लिये बाप के प्यार से वंचित होना पड़ेगा। वैसे आपकी उम्र भी कम ही है।
जिंदगीभर पछताने से अच्छा है, की उनका प्रस्ताव स्वीकार करो।
ये भी पढे गरीब विधवा हु। बहुत खुजली होती है। क्या करू ? – Gharelu Nuske घरेलू इलाज