1 महीने में हम अलग हो गये। मै तलाक चाहती हु। वो समझौते की तैयारी में है।
मेरी शादी 2 साल पहले हुई थी। मैंने बी कॉम किया है। मै तलाक चाहती हु
शादी से पहले नौकरी भी करती थी। मगर शादी के बाद छोड़ दी। मेरी शादी पड़ोस के ही गाव में
हुई थी। उनके घर में पॉलिटिक्स पीढ़ियों से है। इस बात का उनको घमंड है। मेरी शादी के बाद एक
महीने में ही हम दोनों का बहुत बड़ा झगड़ा हुआ। वह मेरे मोबाइल का पासवर्ड मांग रहा था। और
मुझपर शक की निगाह डालना मुझे पसंद नहीं था। तो मैंने पासवर्ड देने से इनकार किया। उनके आगे
झुकी नहीं। उनको मेरे बारे में सफाई देना मतलब मेरे स्वाभिमान को तिलांजलि देना। तो मैंने ऐसे लोगों
के साथ रहना ही छोड़ दिया। और मायके में रहने लगी।
एक साल तक कोई मुझे लेने को नहीं आया। तो हमने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। तब से किसी
रिश्तेदार के जरिये समझाने की कोशिश कर रहे है। ऐसी स्थिति में मुझे क्या करना चाहिये ? मेरी शर्त
पर समझौता करू ? या तलाक ले लू ?
ये बहन भी आपकी मदद चाहती है : तलाकशुदा हु। पड़ोसी लड़का मुझसे प्यार करता है। घर से भागकर शादी करू या नहीं ? (myjivansathi.com)
हमारी सलाह : मै तलाक चाहती हु
अच्छा हुआ की अपने अपनी समस्या हमसे साझा की। आप अभी भी परिपक्व नहीं है।
जरा गौर से सोचिए, किसी को भी अपने जोड़ीदार की संदेहास्पद हरकत पसंद नहीं आती है।
आपने स्वाभिमान के कारण उनके सामने झुकना मुनासिब नहीं समझा। उनका भी तो कोई पक्ष
हो सकता है। वो भी तटस्थ भाव से समझने की कोशिश करें। अगर आपकी जिंदगी को कोई
खतरा नहीं है, तो आप वापस जाए। कडवे अनुभव भूलने की कोशिश करें। और फिर से जीवन में
रंग भरना शुरू करो।
अगर आप दूसरी शादी करती है, तो इस बात की क्या ग्यारंटी है, की वो लोग इनसे बदतर ना हो?
और उस वक्त घरवापसी का रास्ता भी बंद हो चुका होगा। आपके माँ बाप भी आपको दोष देंगे।
इसलिए हमें लगता है, की आप अपनी शर्त पर वापस जाये। और फिर से नए सिरे से जिंदगी शुरू करें।