ट्रेंडिंगनिजी सीक्रेटरिलेशनशीपसंबंधसलाह / मार्गदर्शन

पति मेरी जासूसी करता है । मुझे अपराधी जैसा लगता है।

मै एक अभागी महिला हु। मै महाराष्ट्र में अपने एक बेटे और बेटी के साथ रहती हु। पति जासूसी करता है

पति बिजनेस के कारण out of state रहते है। हरदिन उनका फोन आता है। मगर मुझपर हमेशा

शक करते है। फोन पर बच्चों से पूछते रहते है, की घर में कौन कौन आता है ? मै कहाँ जाती हु? और

किसके साथ क्या बात करती हु। उनकी इस बात से मुझे बहुत अपराधी जैसा लगता है। बच्चे बड़े हो रहे

है। उनपर इसका क्या असर होगा ? मेरा फोन लेकर हजारों सवाल पूछते है, एक ही सवाल घूमा फिराकर पूछते है।

मैने अपने पति को समझाने की बहुत बार कोशिश की , मगर

उनका रवैया ऐसा ही रहा है हमेशा। क्या कोई उपाय है, उनको समझाने का ? ऐसा क्या करू जिससे

वो मुझपर शक करना छोड़ दे ?

ये भी पढे बहन दूसरी जाती के लड़के से शादी करना चाहती है। घरवाले नहीं मानेंगे – (myjivansathi.com)

हमारी सलाह : पति जासूसी करता है

वाकई आपके साथ बहुत बुरा हो रहा है। कोई भी स्वाभिमानी स्त्री ऐसे हालात में रहना

बिल्कुल नहीं चाहेगी। मगर अपने बच्चों की खातिर आप सबकुछ सह रही है। अपने पति को

आपके खोने का डर है शायद इसलिए वो हरवक्त आपपर निगरानी रख रहे है। शायद उनका अनुभव

सही ना रहा हो। मगर अब वो अलग राज्य में है, और आप अलग राज्य में । उनको साफ साफ बोल दो की

मुझे अपने साथ ही रखे। और ऐसे जासूसी करना बंद करें। अगर मुझपर यकीन नहीं है, तो मै खुद ही तुम्हें

तलाक दे देती हु।

आपको अगर बहुत ज्यादा तकलीफ है, तो तलाक लेकर दूसरी शादी कर लेना भी आपके लिये उचित पर्याय

हो सकता है। मगर पहले उनको सुधारने की कोशिश करो। आशा करते है, वो निश्चित ही सुधर जाएंगे।

ये भी पढे : भोजन के शास्त्रीय नियम: प्राचीन मान्यताये the-ancient-food-philosophy-in-india – (gharelunuske.com)

Next ad

Related Articles

Back to top button