रिलेशनशीपवास्तुशास्त्र

पति हरदिन झगड़ता है । pati patni me jhagada khatm karne ke upay

मेरा नाम सारिका है। मै शादीशुदा और नौकरी करनेवाली 30 साल की महिला हु। पति हरदिन झगड़ता है

मै , पति और बच्चे मुंबई में रहते है। मुझे एक बेटा और एक बेटी है। मै घर के सारे काम करके

नौकरी भी करती हु।

मै ही बच्चों की पढ़ाई लेती हु। मेरे पति भी नौकरी करते है, मगर घर का कुछ काम नहीं करते।

कभी sunday को बच्चों को लेकर साथ में घूमने का प्लान बनाती हु तो पति झगड़ा करते है।

इन दिनों तो हमारा झगड़ा बहुत ही ज्यादा हो रहा है। ऐसा कोई दुर्लभ दिन रहा होगा जिस दिन

झगड़ा नहीं हुआ। मै परेशान हु। मुझे तो डर है की कहीं बच्चों पर इसका बुरा असर ना पड़े । पहले

सबकुछ अच्छा चल रहा था। इन 2-3 सालों में माहौल बिगड़ा है। पति हरदिन झगड़ता है

मुझे लगता है, किसी ने हमपर जादूटोना किया है। घर में शांतिपूर्ण वातावरण के लिये कोई टोटका हो

तो बताईए।

ये भी पढे : मुझे सोशल-मीडिया से दूर रखते है। सांस-ससुर पुराने खयालातवाले है । – (myjivansathi.com)

हमारा सुझाव pati patni me jhagada khatm karne ke upay

पतिपत्नी का रिश्ता बहुत खास होता है। हर पतिपत्नी में छोटी मोटी नोकझोंक होना एक आम बात है।

पतिपत्नी में छोटी गलतियाँ माफ करनी चाहिये। लेकिन जब

वो बड़ा रूप लेती है तो स्थिति गंभीर बनने की शुरुवात है। अगर कई बार रिश्ता टूटने की कगार तक

जाता है तो इसपर गंभीरता से ध्यान देना जरूरी है। आपकी बातों से लगता है की इन दिनों कुछ तो गलत हुआ है।

अगर इन 2-3 साल में आपने घर बदल दिया हो तो वास्तुदोष देखें और दूर करें। इसके अलावा हम आपको

कुछ वास्तुदोष दूर करने के उपाय बता रहे है, करके देखे।

नमक के पाणी का पोंछा

जिस पति पत्नी का हरदिन झगड़ा होता है उस घर में अगर नियमित रूप से नमक वाले पानी का पोंछा करें

तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिससे घर में शांति प्रदान होती है।

गोमती चक्र

अगर किसी महिला का पति हरदिन झगड़ता रहता है तो वह महिला सिंदूर के डिब्बे में एक गोमती चक्र रखे

तो उसी दिन से लड़ाई झगड़ा कम होने लगता है। पतिपत्नी के रिश्तों में मिठास आती है।

सूर्यदेव को अर्घ्य

पानी में गुड डालकर नियमित रूप से सुबह सूर्य को अर्घ्य देने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है।

और पतिपत्नी में संबंध सुधरते है।

भगवान शिव और पार्वती की पूजा

पतिपत्नी में प्यार बढ़ाने के लिये नियमित रूप से भगवान शिव और पार्वती की पूजा करनी चाहिये।

शिव मंदिर में सिंदूर अर्पित करें। इससे पतिपत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है।

Related Articles

Back to top button