मेरे लिए बहुत रिश्ते आ रहे हैं लेकिन मैं किसी और से शादी करना चाहती हूं
मेरे लिए बहुत रिश्ते आ रहे हैं लेकिन मैं किसी और से शादी करना चाहती हूं
हेलो दोस्तों! आज मैं आपके सामने अपने अनुभव को शेयर करना चाहती हूं। जैसा कि आप सब लोग जानते हैं
जब लड़की बड़ी हो जाती है शादी के लायक होने पर घर परिवार के लोग उसकी शादी के लिए अच्छे लड़के
देखना शुरू कर देते हैं हर लड़की का सपना होता है कि,उसका जो लाइफ पार्टनर मिले ,उसमें वह सब क्वालिटी
होनी चाहिए जो एक अच्छे जीवनसाथी में होती हैं। हर लड़की चाहती है कि,उसका जीवन साथी हैंडसम हो,
गुड लुकिंग हो, चार्मिंग हो और केयरिंग भी हो,ओर साथ ही अपने से बड़ो की इज़ज़्त करने वाला हो।
ऐसा हर लड़की अपने जीवन साथी के लिए सोचती है। मेरा भी यही सपना है।
मुझे सलाह की जरूरत है
मेरे लिए रिश्ते तो बहुत आ रहे हैं पर मैं किसी और से प्यार करती हूं, उसी से ही शादी करना चाहती हूं।
वह लड़का मुझे बहुत पसंद है,क्योंकी वह मेरी इज्जत करता है। बहुत स्मार्ट है और बहुत अच्छी कंपनी
में नौकरी करता है। पर मेरे घर परिवार वाले ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते।
मैं एक बहुत अच्छे परिवार से बिलॉन्ग करती हूं। मेरे पापा का समाज में बहुत नाम है और प्रतिष्ठा है
मेरे घरवाले चाहते हैं कि,मैं उनकी पसंद के लड़के के साथ शादी करूं। बहुत से लड़के भी मैंने
देखे लेकिन उन सभी मे कोई लड़का मुझे पसन्द नही आया। क्योंकि मुझे तो लव मैरिज करनी है और
समझ नही आ रहा,के कैसे अपने घरवालों से उसके बारे में बात करूं।क्योंकि मेरे घरवाले लव
मैरिज के बिल्कुल खिलाफ है।घरवालो को लगता है कि,लव मैरिज करने से उनका नाम खराब हो जाएगा।
अब मैं उनको कैसे समझाऊं कि एक लड़का और लड़की की फीलिंग ओर एमोसशन का मिलना
कितना जरूरी होता है अगर वो एक दूसरे को पसंद नहीं करते तो शादी कैसे कर पाएंगे।
क्या शादी करना सिर्फ एक समझौता है इसमें प्यार इमोशन, सच्चाई नाम की भी कोई चीज होती है। आज के
समय में दो अनजान लोग शादी के बंधन में नहीं बंध सकते।लड़का और लड़की को एक दूसरे को जानना ,
समझना भी जरूरी होता है। अब मेरे घरवाले जिन लड़कों को मेरे सामने लाकर,खड़ा कर देते हैं ना मैं उनको
जानती ना कभी उनसे पहले मिली हूं।अब आप ही बताओ मैं कैसे उन लड़कों के साथ शादी करू। जिनको
कभी देखा तक नही। मेरे लिए बहुत रिश्ते आ रहे हैं लेकिन मैं किसी और से शादी करना चाहती हूं
क्या करू ? कमेन्ट में बताइए
क्योंकि आप सभी लोग,बहुत अच्छे से जानते है कि आज हमारे यहां समाज मे किस तरह का माहौल बना है।
ऐसे में मेरा दिल और दिमाग,बिल्कुल भी काम नही कर रहा। क्योकि मैं जिस लड़के से प्यार करती हूं
उसमें वह सब क्वालिटीज है जो एक अच्छे जीवनसाथी के रूप में होनी चाहिए। मेरा लाइफ पार्टनर मेरी
बहुत रेस्पेक्ट करता है साथ ही मेरे घरवालों की भी बहुत इज़्ज़त करता है।आज हर लड़की का
सपना होता है कि जो भी उसको जीवन साथी मिले वो उसकी हर खुशी को हर सपने को पूरा करे।
मेरा बॉयफ्रेंड मेरे घर वालों को सिर्फ इसलिए पसंद नहीं है क्योंकि वह एक मिडिल क्लास फैमिली से है उनका
स्टैंडर्ड हमारे स्टैंडर्ड से थोड़ा नीचे है इस वजह से घरवालों को लगता है कि हमारी लड़की उनके पास जाकर
कैसे अपना जीवन बताएगी।उनको लड़के से कोई प्रॉब्लम नहीं है बस उनको मेरे बॉयफ्रेंड के घर परिवार से
प्रॉब्लम है।इसी वजह से वह लव मैरिज नहीं करवाना चाहते।