कॉलेज जानेवाली लड़की ब्लैकहेड्स से परेशान । ब्लैकहेड्स कैसे हटाये ?
मै 20 साल की कॉलेज जानेवाली लड़की हु। छुट्टी के दिन खेत में भी काम करती हु।
मै कई महीनों से ब्लैकहेड्स से परेशान हु। नाक पर बहुत ज्यादा आते है। मैंने बहुत कुछ
उपाय करके देखे है। मगर उसका पर्मानंट इलाज नहीं हो रहा है। क्या आयुर्वेद में इसका
कोई बेजोड़ इलाज है ?
ये भी पढे : तनावग्रस्त महिला को मायग्रेन की बीमारी – My Jivansathi 2 बच्चों की माँ है
हमारी सलाह
आप घर के कामों में हाथ बटाती है, इसलिए सबसे पहेले आपका स्वागत। आयुर्वेदिक तरीके
से ब्लैकहेड्स का हमेशा के लिये इलाज संभव है।
नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के उपाय | Nose Blackhead
एक भाग नींबू का रस एवं एक भाग मूंगफली का तेल मिलाकर प्रभावित हिस्से में लगायें, ब्लैक हेड्स को ठीक करने के लिए यह अचूक नुस्खा है।
केवल उबले दूध में नींबू का रस मिलाकर भी चेहरे पर लगाने से ब्लैक हेड्स एव फटी हुई स्कीन में लाभ मिलता है।
कच्चे आलू को ग्राईंड कर इस पेस्ट को पिप्म्पल्स,व्हाईट हेड्स या ब्लैक हेड्स पर लगाएं।
रोज वाटर चेहरे में चमक लाने के लिए सबसे अच्छी चीज़ है, एक चम्मच नमक को एक कटोरी रोज वाटर में मिला लें और रोजाना नाक के ब्लैकहैडस में लगाएं, कुछ ही दिनों में ब्लैकहैडस हटना शुरू हो जाएंगे।
बेसन चेहरे में ग्लो लाने के लिए बहुत सहायक होता है और साथ साथ नाक के ब्लैकहैडस हटाने में भी बहुत कारगर है, इसके लिए एक कटोरी बेसन में 1 चम्मच नमक और 2 चम्मच दूध डालकर अच्छे से पेस्ट बना लें और ब्लैकहैडस में कम से कम 15 मिनट तक लगे रहने दे, फिर रगड़ कर साफ़ कर लें।
ये भी पढे : असली घी की पहचान कैसे करें ? how to check ghee is pure or not