भाभी के अफेयर के बारे में घरवालों को बताऊ या नहीं ?
नमस्कार मैडम , मेरा नाम रूबी है। मै एक शादीशुदा गृहिणी और एक बेटे की माँ हु। घर में हमारे अलावा मेरा भाई और उसकी बीवी भी रहते है। दोनों पति पत्नी नौकरी करते है। पिछले कुछ महीनों से मेरे दिल में बहुत हलचल मच गई है। स्थिति बहुत नाजुक है। मेरे action पर उन दोनों की जिंदगी का फैसला हो जाएगा। भाभी के अफेयर के बारे में घरवालों को बताऊ या नहीं ? bhabhi ka afair
Table of contents
मेरा सवाल यह है कि मैं अपने भाई की बीवी (भाभी) के अफेयर के बारे में जान चुकी हूं कि वह मेरे भाई से शादी करने के बाद भी बाहर फेसबुक के माध्यम से बहुत सारे आशिक बना चुकी है। अब वह साथ में मेरे भाई को भी धोखा दे रही है। इस बारे में मुझे पता चल गया है। मैं जानती हूं,यह छुपाना गलत हैं। मगर भाई को बताया तो बड़ा बवाल हो जायेगा। एक्सपर्ट क्या करूं बताइए?
एक्सपर्ट की राय : भाभी के अफेयर के बारे में घरवालों को बताऊ या नहीं ?
रुबीजी, आप की जगह अगर कोई भी रहता तो वह अपने भाई के साथ हो रहे, इस अन्याय के बारे में सोच कर आपके जितना ही परेशान होता। आपका परेशान होना बिल्कुल जायज है। हम सभी अपने भाई बहन से बहुत प्यार करते हैं। यदि उन्हें कोई चोट पहुंचाए तो हम यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। आपकी परिस्थिति भी कुछ ऐसी है की आपके भाई के पीठ पीछे आपकी भाभी बहुत कुछ कर रही हैं। लेकिन आप चाहकर भी अपने भाई को बता नहीं सकती है क्योंकि आप को ऐसा लग रहा है कि अगर आप सच बताएंगी । तो आपका भाई बहुत ज्यादा नाराज हो जाएगा और अपने होश खो बैठेगा या ना जाने कौन सी परिस्थिति का शिकार हो जाएगा।
लेकिन रूबी जी सच कभी ना कभी तो सामने आ ही जाएगा ना। जब सच सामने आएगा तब जो परिस्थिति होगी। वह अलग होगी और उससे भी बड़ी परिस्थिति या समस्या तब होगी, जब आपके भाई को यह पता चलेगा कि आप जिनको पहले से सच पता था। उन्होंने उनको सच क्यों नहीं बताया और ऐसे में उनकी परेशानी डबल भी हो सकती है। इसलिए समय रहते ही अपने भाई को अपने दिल में पत्थर रखकर पूरा सच बता दीजिए। ताकि वह किसी गलतफहमी के शिकार ना हो और समय रहते ही वह अपने धोखेबाज पत्नी को सबक सिखा कर उनसे दूर हो जाएं।
भाई को सबूत के साथ अपने भाभी का सच बताइए
हमारे देश का न्यायालय भी सबूत देने के बाद ही दोषी को सजा देता है। ऐसे में आप अपने भाभी का अफेयर साबित करने के बाद ही अपने भाई को सच बता सकते हैं। बिना किसी सबूत के आप किसी पर आरोप अगर लगाएंगे तो हो सकता है कि आपका भाई उस पर भरोसा ना करें। इसलिए सबसे पहले अपने भाभी के खिलाफ सबूत जुटाए ताकि आप अपने भाई को फरेबी औरत से बचा सकें।
सबूत जुटाने के बाद उससे अपने भाई के समक्ष प्रस्तुत करें
एक बार आपने समझ लिया। तो उसके बाद आप बिल्कुल बिना वक्त बर्बाद किए अपने भाई को उसके पत्नी का सच बताकर सच को प्रमाण कर दीजिए कि आपकी भाभी आपके भाई को किस हद तक धोखा दे रही है। ताकि उनके सामने भी सच आ जाएं।
भाई को बिल्कुल भी दुखी मत होने दीजिएगा
सच को जानने के बाद यदि आपका भाई बिल्कुल भी दुखी हो जाते हैं। तो उन्हें बिल्कुल भी निराश ना होने दीजिए बल्कि उन्हें और स्ट्रांग बनाइए। उनसे कहिए कि जो कुछ भी हुआ है। इस पर उनकी कोई गलती नहीं है। इस जगह पर पूरी की पूरी गलती आपके भाभी की है। जो शादीशुदा होने के बावजूद भी बाहर के लोगों से संबंध बनाती है और अपने घर के पति को भाव तक नहीं देती है।
इसमें पूरी तरह से आपकी भाभी की गलती है। ना कि आपके भाई की। भाई को स्ट्रांग करके आपकी भाभी के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कह दीजिए ताकि दोनों की जिंदगी संवर सके।
दोनों भाई बहन मिलकर अपने भाभी को सबक सिखाइए
जो भी सबूत आपके पास है। उन सबूतों के माध्यम से आप आराम से पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर सकते हैं और अपनी भाभी को अरेंज करवा सकते हैं। तो वही कीजिए सबूत को कानून के सामने प्रस्तुत कीजिए अपनी भाभी को ऐड करवाएं ताकि उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले। कुछ भी फैसला लेने से पहले भाभी से जरूर बात करें। उसको समझने का प्रयास करें। क्योंकी घर एक बार टूट गया तो फिर से नहीं बन पाएगा।