निजी सीक्रेटलाईफ स्टाइलशादी विवाहसलाह / मार्गदर्शन

मुझे सोशल-मीडिया से दूर रखते है। सांस-ससुर पुराने खयालातवाले है ।

मेरा नाम सविता है। मै 2 बेटियों की माँ हु। शादी के बाद से मैंने नौकरी छोड़ दी । मुझे सोशल-मीडिया से दूर रखते है।

मेरे पति सरकारी नौकरशाह है। मै डेली जिम जाती हु। मेरी उम्र 35 है मगर 10-12 साल छोटी लगती हु।

सभी रिश्तेदार मुझे संतूर मॉम बुलाते है। मगर मेरे घरवाले (सांस ससुर)पुराने खयालात के है।

उनको मेरी कोई बात अच्छी नहीं लगती। हमेशा मुझे ताने मारते रहते है। नौकरी करने नहीं देते।

पिछले साल मुझे एक वेबसीरिज में ऐक्टिंग का ऑफर आया था। मगर घरवालों ने मना कर दिया।

मेरे पास महंगा मोबाइल तो है। मगर मुझे सोशल मीडिया पर फ़ोटो डालने पर प्रतिबंध है।

मै tiktok और फ़ेसबुक जैसे एप का इस्तमाल भी नहीं कर सकती। इससे घरवालों को लगता है

की उनकी शान में गुस्ताखी हो जाएगी। जबकि पूरी दुनिया सोशल मीडिया पर ऑनलाइन है।

मुझे सोशल-मीडिया से दूर रखा है। इस घर में धन दौलत इज्जत शोहरत तो है, मगर आजादी नहीं है।

मै बहुत परेशान हु। इन लोगों को मै कैसे समझाऊ की जमाने के साथ बदलना चाहिये । प्लीज कोई सलाह दें

हमारी सलाह

सविताजी सिर्फ आपकी ही नहीं, बल्कि कई सारी महिलाओ की ये समस्या है। आपके पति पढेलिखे है।

मगर बुजुर्ग ये सब नहीं जानते,वो पुराने विचारवाले है । उनको शायद सोशल मीडिया के बारे में गलत जानकारी किसी

ने दी होगी। आप की बात से लगता है, की आपकी समस्या यही है की आपको सोशल मीडिया पर दिखाना वो नहीं चाहते।

आपने भी सोशल मीडिया के दुरुपयोग की घटनाए देखि या सुनी होगी।

घरवालों को यकीन दिलाओ की आप समझदार है । खुद की जिम्मेवारी समझती हो। और उनको ये भरोसा दिलाओ

की आपकी वजह से उनको कभी भी शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा। तुम जैसी महिलाओ की सक्सेस स्टोरी उनको

दिखाओ। हमेशा positive रहो, उनमें घुल मिल जाओ।

आपकी जानकारी से लगता है आप ज्यादा ही मॉडर्न हो, सांस-ससुर पुराने खयालातवाले है इसलिये शायद

सोशल-मीडिया से दूर रखते है ।उनको असुरक्षित महसूस होता होगा। आपका चरित्र साफ रखो।

जब उनको लगेगा की तुम सब अच्छी तरह संभाल लोगी वो मना नहीं करेंगे। अपना प्रयास जारी रखो।

Related Articles

Back to top button