रिलेशनशीपलाईफ स्टाइलशादी विवाहसंबंधसलाह / मार्गदर्शन

पति हर वक्त झगड़ता रहता है। लव्ह मैरिज करके पछता रही हु।

मै 24 वर्षीय शादीशुदा गृहिणी हु। मेरी शादी को 1 साल ही हुआ है।बच्चे नहीं है। पति झगड़ता है

हमने लव्ह मैरिज किया था। हम दोनों में हर वक्त झगड़ा होता है। थोडबहुत मनमुटाव नहीं; बहुत बड़ा झगड़ा।

जितना हम दोनों में झगड़ा होता है, दुनिया में दूसरे किसी का नहीं होता होगा। शादी से पहले वह मेरी

छोटी से छोटी बात को महत्व देता था। शादी के बाद सबकुछ बदल गया। कभी कभी मुझे यकीन नहीं

होता की ये वही व्यक्ति है, जिसपर मै प्यार करती थी। पहले घंटों मुझसे बात करनेवाला शख्स अब हर वक्त

झगड़ता रहता है। कभी कभी सोचती हु, भाई बहन की तरह मै भी अरैन्ज मैरिज करती तो कितना अच्छा होता।

वो लोग इतने सालों से कितनी अच्छी वैवाहिक जिंदगी जी रहे है।

झगड़े की असली जड़

सच कहू तो मेरे पति की बहन के कारण हमारे झगड़े हो रहे है। वह शादीशुदा होकर भी हमारे घर में पड़ी

रहती है।शादी को 7 साल हो गए।2 बच्चों की माँ बन गई मगर जरा भी तमीज नहीं है।

हरवक्त मेरे खिलाफ अपने माँ और भाई को भड़काती है। एक दो बार मै झगड़ा करके मायके गई भी थी।

मगर मुझे समझाने के लिये भी कोई नहीं आया था। मै खुद ही वापस या गई थी ।पति ऑफिस से

लौटते ही ये तैयार रहती है, मेरी चुगली करने को।वह भी मंदबुद्धि आते ही चढ़ जाता है। मेरा दिमाग

सटक गया तो मै भी उसकी खैर नहीं रखती। झगड़े की शुरुवात तो वह करता है, खत्म मै करती हु।

मेरा दिनभर का सारा गुस्सा उसपर निकाल देती हु। मै हमेशा सोच सोचकर परेशान होती हु। पता नहीं

ऐसे माहौल में मै माँ बन पाऊँगी भी या नहीं । कभी कभी सरदर्द होने लगता है।

मुझे बताये, मै क्या करू ?

ये भी पढे : गरीब विधवा महिला हु। बैंकवाले लोन चुकाने का दबाव बना रहे है। – My Jivansathi

हमारी सलाह : पति झगड़ता है

आपका वैवाहिक रिश्ता ठीक नहीं इसका दोष लव्ह मैरिज को मत दो। अब तुम्हें समझ या गया है, की

पति और प्रेमी 2 अलग अलग होते है। प्यार में हम घरवालों के बारे में सोचते है नहीं। इसलिए ऐसा

होता है।

भले आपकी शादीशुदा ननद है, और वह मायके में ही रहती है, घरवालों को ये बात चुभती नहीं । तुम्हें

चुभ रही है। उसके साथ संबंध सुधारने की तुम्हें जरूरत है। सांस के साथ भी संबंध सुधारने की कोशिश करो।

फिर माहौल खुशनुमा हो जाएगा। यह कठिन है, मगर असंभव बिल्कुल नहीं। आपकी शादी को सिर्फ 1 साल

ही हुआ है। नकारात्मक सोच ना रखे। सबकुछ ठीक हो जाएगा। सबकुछ आपके हाथ में है। हरदिन कोशिश

करें। की घर में हसी खुशी का माहौल हो।आप माँ बन सकती है। बच्चे के अच्छे संगोपन के लिये स्वर्ग

से सुंदर माहौल तैयार करो

ये भी पढे घुटनों का दर्द अब कभी नहीं होगा – Gharelu Nuske अपनाओ बस ये नुस्खे

Next ad

Related Articles

Back to top button