पति ६ साल से घर नहीं लौटे , क्या करू? husband didn’t returned home
पति ६ साल से घर नहीं लौटे, क्या करू? मैं सुशीला, ४५ की हु। मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश थी।
मैं मेरे पति मेरी दो बेटियाँ और एक बेटा। हमारा छोटा सा परिवार। हम तब दिल्ली शहर में रहते थे।
सभी बच्चे पढाई कर रहे थे. मेरे पति प्राइवेट नौकरी करते थे। और में घर पर ही रहती थी।
बहुत ही खुशहाल मेरा परिवार था।मुझे आज भी याद है भयानक वो दिन जिस दिन बारिश बहुत हो रही थी,
वैसे तो पिछले ४-५ दिनों से बारिश चल ही रही थी।पर उस दिन पति ऑफिस के लिए घर से निकले,
और कभी वापस ही नहीं आये।तब से मेरी जिंदगी तबाह हो गई. काफी कुछ बदल गया जिंदगी में. मैंने और
मेरे बच्चों ने उन्हें ढूंढने की काफी कोशिश की, हर तरह का प्रयास किया पर असफल…
पति के जाने के बाद
उनका कही पर भी कोई पता नहीं चल पाया,इस घटना को अभी 6 साल बीत चुके है, पर
अब भी यही लगता है की वे कहीं ना कही से वापस लौट घर या जाएंगे।इस बीच काफी कुछ
बदल गया है। मेरे बच्चों की पढ़ाई छूट गई। दोनों छोटा मोटा काम कर रहे है।
बहुत बुरा लगता है। पर क्या करू? सिर्फ छोटी बेटी की पढाई जारी है। घर भी लोन का
लिया था वो भी छूट गया,
यह भी पढे> प्रेमी फसा रहा है। मुझे टालने के लिये खुद को कैंसर पीड़ित बता रहा है।
अभी किराये के छोटेसे मकान में रहते है. जिन भी लोगों को इन्होने पैसे
दिए थे किसी ने भी हमारी कुछ भी मदद नहीं की, ना ही कोई पैसे वापस
लौटाए। उलटा रिश्तेदार और पडोसिए ने तो मेरे साथ विधवा जैसा बर्ताव करना
शुरू कर दिया है. मेरे बच्चों को भी बहुत तकलीफ होती है. क्या करू कुछ
समज नहीं आ रहा है. छोटी बेटी का कॉलेज के लिए अभी काफी खर्चा लगेगा,
लगता है उसका भी कॉलेज छूट जायेगा। बच्चों की पढाई पूरी नहीं थी इसलिए उनको भी ढंग
की नौकरी नहीं है। अभी बच्चे बोलते है माँ हम बड़े है अपना ख्याल रख सकते है,
तुम दूसरी शादी करलो और छोटी को साथ लेकर जाओ, सब ठीक हो जायेगा। मैं क्या करू?
इन सबसे बाहर कैसे निकलू? क्या शादी करना सही रहेगा? क्या मेरे बच्चों को सही
मायने में उनका पिता का प्यार मिलेगा?
हमारी सलाह
आप बिल्कुल भी चिंता न करें। आपके पति ६ साल से घर नहीं लौटे , जहां भी हो, सुरक्षित हो। मगर आपके परिवार की हालत
बहुत खराब चल रही है। ऐसी स्थिति में आप शादी करती हो तो वह आपके बच्चों के भविष्य के लिये
अच्छा हो सकता है। और आपको भी अकेलापन महसूस नहीं होगा। ऐसा जोड़ीदार चुन लीजिए जो
आपके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके।
ये भी पढे प्राकृतिक तरीकों से टैनिंग को हटाये tan removal natural treatment – (gharelunuske.com)
दोस्तों आपके पास इनके लिए कोई अच्छी सलाह है तो कॉमेंट करके जरूर बताए।