1 साल में ग़रीबी कैसे खत्म करें?
मेरी उम्र 22 साल है। मैं ग्रेजुएट हूं नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक भी रहा हूं। साथ ही सरकारी नौकरी वाली परीक्षाएं भी दे रहा हूं। लेकिन परिणाम कुछ खास प्राप्त नहीं हो रहा। पिछले 4 साल से मेरे घर वालों ने मुझे खर्चा देना भी बंद कर दिया है। बहुत मुश्किल से अपना गुजारा भी कर रहा हूं। 1 साल में किसी भी हालत में मुझे गरीबी खत्म करनी है।
घरवाले चाहते हैं कि मैं जल्द से जल्द नौकरी ढूंढ कर शादी करके अपना घर परिवार बसा लूं। लेकिन जिसकी जिंदगी खुद ही गरीब में चल रही है। वह भला कैसे शादी कर ले। मुझे सलाह दीजिए कि कैसे मैं ऐसी जिंदगी से बाहर निकल सकू। 4 साल से गरीबी में जिंदगी बीत रही है मेरी। ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए? 1 साल में ग़रीबी कैसे खत्म करें?
1 साल में ग़रीबी कैसे खत्म करें?
आपके सवाल को पढ़कर मैं आपके मन: स्थिति को समझ पा रही हूं। जब लड़के बड़े हो जाते हैं तब माता-पिता उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद करने लगते हैं। हर माता-पिता की तरह आपके माता-पिता की भी उम्मीद आप से बहुत है। इसलिए वह आपको तकलीफ दे रहे हैं ताकि आप अपनी इस तकलीफ का निवारण निकाल सके।
जिस तरह से सोने को भी तपना पड़ता है अपनी चमक दिखाने के लिए। ठीक उसी प्रकार से बहुत मेहनत और संघर्ष करने वाले व्यक्ति ही जिंदगी में सफल हो पाता है। सिर्फ 1 साल में अगर गरीबी खत्म करनी हो तो उद्यमी बन जाइए। बैंक से लोन लेकर भी शुरू कर सकते हो।
बेरोजगार ना रहें
देखिए जी जैसा कि आपने कहा है कि आप ग्रेजुएट हैं और नौकरी की तलाश भी कर रहे हैं। लेकिन कहीं ना कहीं आपको चारों ओर से निराशा ही प्राप्त हो रही है। कहने का तात्पर्य यह है कि आप नौकरी करना चाहते हैं। लेकिन आपको नौकरी मिल नहीं रही है। तो आप अपनी ओर से भी थोड़ा मेहनत कर सकते हैं और खुद ही कुछ ऐसा काम कर सकते हैं। जिससे आपको नौकरी करने की जरूरत ही ना पड़े और आप बेरोजगार से कमाने वाले व्यक्ति भी बन जाएं।
इसके लिए आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है आजकल बेरोजगारी की समस्या यदि व्यक्ति चाहे तो स्वयं ही मिटा सकता है। खुद कोई ऐसा काम करके जिससे उसकी कमाई भी हो जाए और बेरोजगारी का टैग भी उसके सिर से हट जाए।
अपना खुद का व्यापार स्थापित करने की कोशिश कीजिए
यदि आपके पास ₹10000 है तो आप उस ₹10000 को खर्च करके अपने लिए एक छोटा सा व्यापार स्थापित कर सकते हैं और उस पैसे से ही पैसा कमाने का मार्ग आपके लिए खुल जाएगा। यदि आपके पास ₹10000 भी नहीं है तो कोई बात नहीं। आप बैंक से लोन लेकर भी यह काम कर सकते हैं।
वैसे भी आजकल बैंक तो लोगों को लोन देती है। ताकि लोगों की मदद हो सके और इसी बहाने बैंक की भी कुछ कमाई हो सके।
ट्यूशन पढ़ा सकते हैं
एक ग्रेजुएट व्यक्ति सरकारी नौकरी की परीक्षा देकर पास नहीं कर पा रहा। तो क्या हुआ परवह घर पर चार बच्चों को पढ़ाकर कुछ कमाई तो कर सकता है ना।
आप घर पर ही कुछ बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दीजिए और इसी तरह से दो से चार चार से 6 और 6 से 12 बच्चों को आप पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं।
रीसेलर एप का व्यवहार कर सकते हैं
अगर आप एंड्रॉयड फोन का व्यवहार करते हैं। तो आप गूगल प्ले स्टोर से कुछ रिटेलर एप डाउनलोड कर उनका प्रयोग कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं
इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। फिर आप प्ले स्टोर से कोई भी अच्छा रिसेलर ऐप डाउनलोड कर वहां से चीजों को बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
इस तरह से जिस गरीबी की समस्या से आप परेशान थे। कुछ हद तक आपकी परेशानी कम होगी और जो बेरोजगारी से आप गुजर रहे थे। वह समस्या भी खत्म हो जाएगी।