आपकी पत्नी सच्ची जीवनसाथी है या नहीं, ऐसे करें पहचान
दोस्तों, एक खुशहाल जीवन जीने के लिए यह बहुत ही जरूरी होता है कि आपकी स्त्री या पत्नी घर में वैभव और सुख लाने वाली हो क्योंकि एक स्त्री ही किसी घर को स्वर्ग या नरक बनाने का काम करती है। Chanakya Niti : आपकी पत्नी सच्ची जीवनसाथी है या नहीं, ऐसे करें पहचान
अगर आपकी पत्नी अच्छी है तो वो गरीबी में भी आपके परिवार को खुश रख सकती है लेकिन अगर आपकी पत्नी बुरी है तो आप उस पर कितना भी पैसा खर्च कर लीजिए , वो कभी आपसे खुश नही होंगी । अच्छी पत्नी गरीबी में भी आपके परिवार को खुश रख सकती है लेकिन बुरी है तो? Chanakya Niti : आपकी पत्नी सच्ची जीवनसाथी है या नहीं, ऐसे करें पहचान
पत्नी के बारे में क्या कहते है चाणक्य?
आचार्य चाणक्य ने पत्नी से संबंधित कई ऐसी बातों को बताया है, जिसके बारे में जानकारी रखना हर पुरुष के लिए महत्वपूर्ण होता है। ताकि उनका दांपत्य जीवन सुखपूर्वक बीत सके।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पत्नी के बारे में क्या कहते है आचार्य चाणक्य।
whether your wife is a true life partner or not. identify with these qualities as per chanakya niti
पत्नी की वाणी मीठी होनी चाहिए
इस बात से तो हम सभी वाकिफ है कि हमारे जीवन को सरल या मुश्किल बनाने में हमारी वाणी का विशेष महत्व होता है । किसी भी व्यक्ति के पत्नी को वाणी से मधुर होनी चाहिए । स्त्री अपनी मधुर वाणी से अपने परिवार पर आने वाले सारी परेशानियों का हल निकाल सकती है।
अगर आपकी पत्नी की वाणी मधुर है तो वो परिवार में सभी लोगों के साथ अच्छा संबंध बनाकर रखती है जिससे परिवार संयुक्त रहता है लेकिन वही दूसरी और झगड़ालू स्वभाव की पत्नियां कभी अपने परिवार को सुखी नही रख पाती क्योंकि उनकी कटु वाणी ऐसा होने नही देती , जिस कारण आपके सभी रिश्ते आपसे दूर होने लग जाते है इसलिए आचार्य चाणक्य पत्नी के बारे में कहते है कि पत्नी को मीठी वाणी वाली होनी चाहिए।
खर्चीले स्वभाव की पत्नी बनती है घर के लिए आफत
पत्नी को घर की लक्ष्मी कहा जाता है क्योंकि पत्नी का काम होता है घर को समेट कर रखना लेकिन जिस व्यक्ति की पत्नी स्वभाव से खर्चीली होती है उसके घर पर कभी लक्ष्मी का निवास नही होता है फिर चाहे आप कितना भी कमा लें । ज्यादा खर्च करने वाली पत्नी कभी भी धन का संचय नही कर पाती है और आय से ज्यादा ही खर्च कर देती है जिसका प्रभाव आपके घर पर आर्थिक संकट के रूप में पड़ता है इसलिए चाणक्य कहते है कि पत्नी को धन संचय करने वाली होना चाहिए न कि अत्यधिक खर्च करने वाली।
पर पुरुषों से संबंध रखने वाली महिला बनती है घर के सर्वनाश का कारण
हर स्त्री का धर्म होता है कि वो अपने पति के अलावा किसी पराये मर्द की तरफ आंख उठाकर भी न देखे और जिस व्यक्ति की पत्नी पर पुरुषों से संबंध रखती है या उन पर गलत नजर रखती है उनका घर पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है इसलिए पत्नी को अपने पति के अलावा किसी भी गैर पुरुष के साथ अत्यधिक बात चीत नही करनी चाहिए , ऐसा करना उनके दाम्पत्य जीवन के बर्बादी का काऱण बन सकता है । आपकी पत्नी सच्ची जीवनसाथी है या नहीं, ऐसे करें पहचान
औरत संतुष्ट प्रवित्ति की होनी चाहिए
Chanakya Niti सच्ची पत्नी के बारे में चाणक्य कहते है कि औरत हमेशा संतोषजनक प्रवित्ति की ही होनी चाहिए ताकि वो थोड़े में भी अपने परिवार का अच्छे से पोषण करें। जिन व्यक्ति की पत्नी के मन में संतोष नही होता, उनके जीवन में केवल क्लेश ही रहता है। अगर आपकी पत्नी को थोड़े में संतोष करना आता है तो वो आपकी कमाई का सदुपयोग करके कम से कम खर्च में घर भी चला लेगी।
और धन संचय भी कर लेगी परंतु अगर आपकी पत्नी के मन में हमेशा असंतुष्टि ही रहती है तो आप उन्हें कितना कुछ भी क्यो न खरीद कर दें दे लेकिन फिर भी वो आपसे अपनी असंतुष्ट प्रवित्ति के कारण लड़ते ही रहेगी और कभी खुश नही रहेगी। यही कारण है कि चाणक्य पत्नी के बारे में कहते है कि पत्नी को हमेशा अपने मन में संतोष रखने वाली होना चाहिए। सही है ना?
पत्नी , माँ बाप का सम्मान करने वाली हो
Chanakya Niti पत्नी के बारे में चाणक्य कहते है कि पत्नी को अपने माता पिता के जैसे ही अपने पति के माता पिता का भी सम्मान करना चाहिए और घर के बड़े बुजुर्गों को अपने साथ साथ लेकर चलना चाहिए। जिस व्यक्ति के पत्नी में यह गुण होता है वो अपने घर को स्वर्ग बनाने का काम करती है लेकिन इसके विपरीत सोच रखने वाली पत्नी अपने पति के जीवन के साथ ही साथ अपने घरवालों के जीवन को भी नरक समान बना देती है। फिर जिंदगी झंड बन जाती है।
हर नसीबवाले पति की पत्नी में होते है ये 3 गुण।
1) मृदु भाषी पत्नी परिवार में सभी को भाती है। परिवार में खुशहाली फैलती है।
2) हर स्त्री को धार्मिक होना आवश्यक है। रीतिरिवाजों से अच्छी तरह परिचित होना चाहिये।
3) बचत करनेवाली पत्नी परिवार के लिए आदर्श होती है। क्योंकी संकट के समय उसकी बचत ही काम आती है।
चरित्रहिन औरत पति और परिवार का सम्मान नहीं करती। स्वभाव गुस्सैल होता है। कुछ महिलायें नशेले पदार्थ का सेवन करती है। उनके शारीरिक इशारे पुरुषों को लुभानेवाले होते है। इन सामान्य लक्षणों से तुरंत पता चल जाता है, की कोई औरत चरित्रहीन है या नहीं।