माँ नहीं बनना चाहती हु। 35 की उम्र में माँ बनने में कोई समस्या आती है क्या ?
मेरी शादी को 1 साल हुआ है। मेरी उम्र 26 है। नौकरी करती हु। माँ नहीं बनना चाहती हु।
मेरे पति सरकारी नौकरी करते है। मेरे कुछ टारगेट है, जो मै पूरे करना चाहती हु। उसके लिए
मुझे फॅमिली प्लैनिंग करनी पड़ेगी। 5-6 साल तक मै बच्चा नहीं चाहती। मेरे पति भी इसके लिये तैयार है।
मगर कुछ रिश्तेदार कहते है, की बढ़ती उम्र में खासकर 30 के बाद माँ बनने में परेशानी आ सकती है।
और मेरे टारगेट achiveve करते करते मेरी उम्र 32 के पार हो जाएगी। और मेरे पति की 40। क्या उस
वक्त माँ बनने में मुझे परेशानी होगी ? या टारगेट का खयाल ही छोड़ दु ? माँ नहीं बनना चाहती हु। 35 की उम्र में माँ बनने में कोई समस्या आती है क्या ?
Table of contents
ये भी पढे 35 वर्षीय विधवा महिला को सहारे की जरूरत है। – My Jivansathi Widow want help
हमारी सलाह : माँ नहीं बनना चाहती हु।
ये सच है, की बढ़ती उम्र में अंडों की गुणवत्ता और संख्या कम होती है। जितना हो सके जल्दी
कंसिव होने का प्रयास करें। अगर माँ बाप बनने की कोशिश में भी आपके कुछ साल जानेवाले
है। ऐसा ग्यारंटी से नहीं कह सकते की आपके चाहने पर बच्चा हो। हो सकता है, की प्रयास में
ही आपके 4-5 साल निकल जाए। कई लोग सब प्रयास करके थक गये है, मगर माँ नहीं बन सकी।
इस बात को भी नजरंदाज मत करें।
अब उम्र बिल्कुल सही है। इसलिए अंडों की गुणवत्ता भी अच्छी होगी। अभी अपने स्वस्थ अंडों को
आप आय वी एफ के लिये फ्रिज कर सकती हो।
मगर आपने यदि ठान ही लिया है, की आप 35 की उम्र में ही माँ बनना चाहती हैतो इसमें कोई
दिक्कत भी नहीं है। आजकल टेक्नोलॉजी बहुत प्रगत हो रही है। कई तकनिके है, जो आपको
उस उम्र में भी मदद कर सकेगी। आप आय वी एफ की मदद भी ले सकती है।
ये भी पढे कोई लड़का मुझे प्रपोज नहीं करता। मेरे पसीने से बदबू क्यों आती है ?